हॉलीवुड के स्टार अभिनेता सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। ओपेनहाइमर में शानदार एक्टिंग के लिए सिलियन को ऑस्कर के बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
हालांकि ओपेनहाइमर सिलियन को पहली फिल्म नहीं है जिससे उन्हें शोहरत की बुलंदियां छूने को मिली हैं। इससे पहले सिलियन मर्फी साल 2013 आई ब्रिटिश पीरियड क्राइम ड्रामा टीवी सीरीज़ पीकी ब्लाइंडर्स (Peaky Blinders) में नजर आए चुके हैं। इस सीरीज़ ने उन्हें लोगों के बीच रातों-रात स्टार बना दिया था। पीकी ब्लाइंडर्स के अबतक 6 पार्ट आ चुके हैं।
सिलियन के किरदार का नाम थॉमस शेल्बी
पीकी ब्लाइंडर्स में सिलियन के किरदार का नाम थॉमस शेल्बी है। थॉमस शेल्बी की दिवानगी लोगों के सिर एक कदर चढ़ी कि लोगों ने सिलियन के लुक को फॉलो करना शुरू कर दिया था।
अपराध गिरोह पर है फिल्म
पीकी ब्लाइंडर्स सीरिज प्रथम विश्व युद्ध के तुरंत बाद बर्मिंघम में पीकी ब्लाइंडर्स नाम के अपराध गिरोह और उनके कारनामों पर बेस्ड है। यह सीरीज़ काल्पनिक कहानी पर जरूर बेस्ड है लेकिन इसकी कहानी पर आधारित है। पीकी ब्लाइंडर्स गिरोह बर्मिंघम में साल 1880 के दशक से 1910 के दशक तक सक्रिय रहा था।
एक बार फिर से चर्चा में पीकी ब्लाइंडर्स
पीकी ब्लाइंडर्स एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल, टॉमी शेल्बी की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। पीकी ब्लाइंडर्स का शो भले ही साल 2022 में खत्म हो गया, लेकिन अब पीकी ब्लाइंडर्स पर फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम 'द इम्मोर्टल मैन' होगा।
इस सीरीज़ के लेखक स्टीवन नाइट ने एक इंटरव्यू में कहा है कि टॉमी शेल्बी (सिलियन मर्फी) का अंत नहीं हुआ और न ही फिल्म होगी। जब उनसे पूछा गया कि पीकी ब्लाइंडर्स की नई फिल्म कब आएगी तो इस पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इसमें लगभग एक साल का समय लेगा।
फिल्म की स्टार कास्ट
रिपोर्टस् के मुताबिक, यह फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध के इंग्लैंड में बर्मिंघम गैंगस्टर की दुनिया की आगे की कहानी को दर्शाएगी। इस फिल्म में बैरी केओघन, पॉल एंडरसन, रेबेका फर्ग्यूसन, सोफी रंडल, स्टीफन ग्राहम, पैकी ली, इयान पेक, जे लाइकुर्गो, नेड डेनेही और निस्संदेह सिलियन मर्फी शामिल रहेंगे।
