नयनतारा और धनुष के बीच डॉक्यूमेंट्री 'बियॉन्ड द फेयरीटेल' को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। दोनों के बीच की जुबानी जंग अब हाईकोर्ट तक पहुंच गई है। साउथ सुपरस्टार ने नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। धनुष ने इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद एक्ट्रेस नयनतारा से जवाब मांगा है।

 

धनुष की वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने नयनतारा, विग्नेश और उनकी राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ केस किया है। याचिका में धनुष के वकील ने कहा कि आरोपियों ने नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज में फिल्म 'नानुम राउडी धान' के 3 सेकेंड के बीटीएस क्लिप का इस्तेमाल बिना इजाजत के हुआ है।

 

 

हाईकोर्ट ने नयनतारा से मांगा जवाब

 

धनुष की कंपनी ने लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी पर भी मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी है। इस कंपनी के जरिए ही नेटफ्लिक्स भारत में कॉन्टेंट पर निवेश करती है। कोर्ट ने धनुष की कंपनी को अनुमति दे दी है। इसी के साथ कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनी और एक्ट्रेस से अगली सुनवाई में जवाब देने को कहा है।

 

नयनतारा ने धनुष पर लगाए गंभीर आरोप

 

नयनतारा ने कहा, मैंने धनुष से नानुम राउडी धान की फुटेज इस्तेमाल करने के लिए एनओसी मांगी थी। लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया। इसके बाद मैंने फिल्म का बीटीएस वीडियो इस्तेमाल किया जिस पर धनुष की कंपनी का कोई अधिकार नहीं है। उस वीडियो का इस्तेमाल करने के लिए धनुष ने मेरे खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज कर दिया था।

 

किस बात पर हुआ था विवाद

 

धनुष के वकील ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था नयनतारा को 24 घंटे के अंदर इस वीडियो को हटाने की जरूरत है। वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक्ट्रेस ने इस स्टेटमेंट पर कोई जवाब नहीं दिया। दरअसल एक्ट्रेस ने धनुष के खिलाफ ओपन लेटर लिखा था। इस लेटर में एक्ट्रेस ने बताया था कि मैं पिछले 2 साल से फिल्म 'नानुम राउडी धान' के कुछ सीन्स के इस्तेमाल के लिए परमिशन मांग रही हूं। लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मैं अब डॉक्यूमेंट्री को फिल्म के बीटीएस वीडियो के साथ रिलीज कर रही हूं। उन्होंने कहा था आप जैसा लोगों को पब्लिक में दिखाते हैं। असल जिंदगी में वैसे नहीं होते हैं खासतौर पर मेरे और मेरे पार्टनर के लिए।