पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय भारत टूर पर हैं। सिंगर देश के अलग-अलग शहरों में अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं। उनके कॉन्सर्ट को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा हैं। सिंगर ऑडियंस के लिए लाइव परफॉर्मेंस देते हैं। इस दौरान वो अपनी दिल की बात को भी कहते हैं। इस वजह से सिंगर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। तेलंगाना सरकार ने उनके कॉन्सर्ट से पहले एडवाइजरी जारी की थी। उनका अब चंडीगढ़ में 14 दिसंबर को कॉन्सर्ट होने वाला है। कॉन्सर्ट से पहले उन्हें हिदायत दी गई है।

 

चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने कहा, हमारे नोटिस में आया है कि कॉन्सर्ट में स्टेज पर बच्चों को बुलाया जाता है। उसकी आवाज उनके लिए हानिकारक है। कॉन्सर्ट देर रात तक चलेगा इसलिए शराब स्पलाई होने की उम्मीद बहुत ज्यादा है। 18 साल से कम के बच्चों को शराब नहीं दी जाए। हमने करण औजला के कॉन्सर्ट से पहले भी एडवाइजरी जारी की थी। हमें पता चला हैं कि दिलजीत के पिछले एक- दो कॉन्सर्ट में बच्चों को स्टेज पर बुलाया गया था। वहीं, कुछ गाने भी गाए गए जो बच्चों के लिए सही नहीं है।

 

चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत को मिली एडवाइजरी

 

 

दिलजीत ने इससे पहले भोपाल में अपना कॉन्सर्ट किया था। उन्होंने अपने कॉन्सर्ट को राहत फतेह इंदौरी के नाम समर्पित किया था। इसके अलावा वो उज्जैन के महाकाल मंदिर भी गए थे। सिंगर ने भस्म आरती का वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। सिंगर ने बेंगलुरु में भी कॉन्सर्ट किया था। उस कॉन्सर्ट में दीपिका पादुकोण शामिल हुई थी। दीपिका और दिलजीत ने स्टेज पर साथ में डांस भी किया था। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

 

तेलंगाना सरकार ने शराब वाले गानों गाने पर लगाया था बैन

 

दिलजीत सरकार पर भी तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को शराब वाले गानों को गाने से मना किया था। इसके बाद सिंगर ने कहा था कि सेंसरशिप सब पर लगनी चाहिए। मुझे नहीं लगता किसी बड़े एक्टर ने शराब वाले गाने पर परफॉर्मेंस नहीं दिया है। सभी एक्टर्स और सिनेमा में भी सेंसरशिप लगाना चाहिए। सिर्फ हम सिंगर्स संग ही क्यों? दिलजीत के अलावा एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में भी शराब और वायलेंस वाले गानों को नहीं गाने की हिदायत दी गई थी।