बॉलीवुड अभिनेता दिव्येंदु शर्मा ने अपनी दमदार ऐक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। दिव्येंदु ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। इंडस्ट्री में उनका कोई गॉड फादर भी नहीं है। फिल्मों में काम करने से पहले उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया है। उन्हें जबरदस्त मुकाम मिला ऐमजॉन प्राइम पर आई वेब सीरीज 'मिर्जापुर' से, इसी वेब सीरीज में निभाए किरदार 'मुन्ना भैया' से उन्हें बेहद खास पहचान भी मिला। इतनी बड़ी कामयाबी के बावजूद दिव्येंदु पिछले कुछ सालों में कुछ बड़ा नहीं कर पाए हैं।

 

दिव्येंदु ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स के साथ की थी। उन्हें पहला ब्रेक माधुरी दीक्षित की फिल्म 'आजा नचले' से मिला था। यह माधुरी की कमबैक फिल्म थी। इस फिल्म में दिव्येंदु का छोटा सा रोल था, जिसे शायद किसी ने नोटिस भी नहीं किया होगा।

 

ये भी पढ़ें- 5 साल पुराने यौन उत्पीड़न केस में विजय राज को मिली राहत, जानें मामला

 

'मिर्जापुर' में मुन्ना भैया के किरदार से मिली पहचान

 

फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में उन्होंने लिक्विड का किरदार निभाया। फिल्म में लिक्विड के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस बाद वह डेविड धवन की फिल्म 'चश्मे बद्दूर' में भी नजर आए थे। इस फिल्म में उनकी ऐक्टिंग की जमकर सराहाना हुई थी। दिव्येंदु 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' और 'बिजली गुल मीटर चालू' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आए। 

 

 

इन फिल्मों में उनके काम को काम को पसंद किया गया लेकिन करियर को वेब सीरीज मिर्जापुर से पहचान मिली। मुन्ना भैया के किरदार ने दिव्येंदु को रातोंरात स्टार बना दिया है। इस सीरीज के दूसरे सीजन में दिव्येंदु की मौत हो जाती है। फैंस को उम्मीद है कि चौथे सीजन में मुन्ना भैया की वापसी हो जाएगी।  

 

ये भी पढ़ें-  Cannes में टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन

 

'मिर्जापुर 4' से करेंगे कमबैक

 

'मिर्जापुर' के बाद वह 'बिच्छु का खेल', 'साल्ट सिटी', 'फटाफट', 'अग्नि' जैसी कई वेब सीरीज में नजर आए। वहीं, फिल्मों की बात करें तो वह आखिरी बार साल 2022 में 'थाई मसाज' और 'मेरे देश की धरती' में नजर आए थे। इसके बाद से वह किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं। फैंस को उम्मीद है कि मुन्ना भैया 3 साल बाद 'मिर्जापुर 4' से धमाकेदार कमैबक करेंगे। सोशल मीडिया पर इस सीरीज को लेकर कई थयोरी भी चल रही है। हालांकि, मेकर्स ने अभी कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।

2023-2024 में क्या-क्या किया?

दिव्येंदु ने साल 2023 में आई वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' में काम किया। इसके बाद, वह 2024 में आई फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में नजर आए। 'अग्नि' और 'साली मोहब्बत' फिल्म के अलावा टीवी सीरीज 'लाइफ हिल गई' में भी दिव्येंदु ने काम किया। पिछले 3 साल में उनकी एक भी फिल्म या वेब सीरीज ने कोई खास सफलता हासिल नहीं की है।

 

2025-26 में क्या आने वाला है

 

IMDB पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, दिव्येंदु शर्मा 'ग्लोरी' और 'दोनाली' नाम की दो टीवी सीरीज में काम कर रहे हैं। इसमें से ग्लोरी प्री प्रोडक्शन स्टेज में है तो दोनाली प्रोडक्शन स्टेज में है। इन दोनों को 2025 में ही रिलीज भी होना है। वह 'पेड्डी' में भी काम कर रहे हैं। यह अभी प्रोडक्शन में है और इसे 2026 में रिलीज होना है। इसके अलावा, इंडिया डायल 100 में भी वह काम कर रहे हैं। 'ट्रेन फ्रॉम छपरौला' में भी वह काम कर चुके हैं और यह अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है। 

 

IMDB के मुताबिक, वह मिर्जापुर वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं। यानी इस बात की पूरी संभावना है कि मिर्जापुर के चौथे सीजन में दिव्येंदु यानी 'मुन्ना भैया' की वापसी हो सकती है।