हाल ही में साउथ के मशहूर फिल्म अभिनेता विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती समेत 29 सेलिब्रिटीज के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक मामला दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि इन सभी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ी ऐप्स का प्रचार किया, जो कानून का उल्लंघन माना जा रहा है।
इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने ऐसे ऐप्स को प्रमोट किया, जो गैंबलिंग या सट्टा जैसे गैरकानूनी काम से जुड़े हैं। इन मामलों में सार्वजनिक जुआ अधिनियम( Public Gambling Act), 1867 का उल्लंघन बताया गया है। यह मामला आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की पुलिस द्वारा दर्ज की गई पांच अलग-अलग एफआईआर के आधार पर शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें: नेतानगरी में नहीं चला मायानगरी वाला जादू, राजनीति से दूर हुए ये कलाकार
ED ने PMLA के तहत जांच शुरू की
ED ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत जांच शुरू की है। इसके अलावा भारतीय न्याय संहिता (BNS), तेलंगाना गेमिंग एक्ट और सूचना तकनीक अधिनियम (IT Act) के विभिन्न प्रावधानों के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में सिर्फ अभिनेता ही नहीं, बल्कि कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर्स के नाम भी शामिल हैं। जिन बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए हैं, उनमें प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, प्रणिता सुभाष और अनन्या नागेला शामिल हैं।
साथ ही जिन इन्फ्लुएंसर्स के नाम सामने आए हैं, उनमें स्रीमुखी, श्यामला, वर्षिनी सौंदराजन, हर्षा साई, वसंती कृष्णन, अमृता चौधरी, नायनी पावनी, शोभा शेट्टी, नेहा पथान, पंडू, पद्मावती और बय्या सनी यादव जैसे नाम शामिल हैं।
इन ऐप्स के प्रचार का लगा है आरोप
इन सभी लोगों पर ‘जंगली रम्मी’ और ‘A23’ जैसे गैम्बलिंग ऐप्स के प्रचार से जुड़े होने का आरोप लगा है। जांच एजेंसियों को शक है कि इन प्रचारों के जरिए बड़ी मात्रा में पैसा घुमाया गया, जो मनी लॉन्ड्रिंग के दायरे में आ सकता है। हालांकि, इस पूरे मामले में कुछ कलाकारों ने सफाई भी दी है। विजय देवरकोंडा ने मार्च में एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने जो कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, वह सिर्फ ‘स्किल-आधारित गेम्स’ के प्रचार तक सीमित था और यह भारत में कानूनी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रम्मी जैसे खेलों को कोर्ट द्वारा जुआ नहीं माना गया है।
यह भी पढ़ें: क्या आमिर ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से कर ली तीसरी शादी? खुद बताया सच
प्रकाश राज ने भी एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने 2016 में एक गेमिंग ऐप के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन एक साल के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा कि उनकी अंतरात्मा यह स्वीकार नहीं करती और उन्होंने उस काम को छोड़ दिया।