साल 2025 सिनेमालवर्स के लिए धमाकेदार होने वाला है। साल के पहले महीने में ही इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्में थिएटर्स में रिलीज होगी। इस लिस्ट में कंगना की 'इमरजेंसी' से लेकर सोनू सूद की 'फतेह' समेत कई फिल्मों का नाम शामिल हैं। हिंदी के अलावा साउथ की तमिल और तेलुगू फिल्में भी धमाल मचाने को तैयार हैं। आइए जानते हैं इस महीने कौन-कौन सी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होगी?

 

फतेह- सोनू सूद की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फतेह' सिनेमाघरों में 10 जनवरी को दस्तक देगी। इस फिल्म में विजय राज, नसीरुद्दीन शाह, दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म से सोनू बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में एक्शन और क्राइम का भरपूर डोज मिलने वाला है। लंबे समय बाद सोनू पर्दे पर बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे।

 

गेम चेंजर- रामचरण और कियारा आडवाणी की पैन इंडिया फिल्म 'गेम चेंजर' सिनेमाघरों में 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

 

संतोष- साल 2025 के ऑस्कर के लिए 'संतोष' शॉर्टलिस्ट हुई है। इस फिल्म को 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन संध्या सूरी ने किया है। वह भारत नहीं यूके में रहती हैं लेकिन भारत की पृष्ठभूमि पर उनकी फिल्मों की कहानी होती है।

 

इमरजेंसी- पॉलिटिक्ल एक्शन ड्रामा 'इमरजेंसी' को लेकर पिछले साल काफी बवाल हुआ था। ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमान, सतिश कौशिक लीड रोल में हैं। इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

 

अजाद- 'अजाद' में अजय देवगन, राशा ठडानी, डायना पेंटी, मोहित मलिक, पीयूस मिश्रा लीड रोल में हैं। इस फिल्म से अजय के भांजे अमन और रवीना की बेटी राशा बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'आजाद' में इन दोनों डेब्यू एक्टर्स को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।

 

स्काईफोर्स- एरियल एक्शन फिल्म 'स्काई फोर्स' इस महीने के 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार, निमृत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़िया मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी साल 1965 में हुई भारत और पाकिस्तान के बीच हुई एयरस्ट्राइक पर आधारित है।

 

देवा- शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' सिनेमाघरों में 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहिद पुलिस ऑफिस के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है।