बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हर समय अपने अलग-अलग अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी पंजाब किंग्स टीम हर साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में भागीदारी लेती है। हाल ही में प्रीति ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा, जिसमें उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट, राजनीति और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने कंगना रनौत और एआई के बारे में भी बात की है। उसी सेशन में उनके एक फैन ने सावल कर पूछा 'आप कब राहुल गांधी के ऊपर मानहानि का मुकदमा कर रही हो?' इस पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन एक्स पर शेयर किया है।

 

प्रीति जिंटा ने और भी बहुत सी बातों के जवाब अपने एक्स पर शेयर किया है। प्रीति ने कुछ बातों के जवाब में कहा है 'हर बात को राजनीति के तराजू में नहीं तौला जाता है। मैं पॉलिटिशियन नहीं हूं और न ही मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी है।' बहुत से सवाल जवाब के बीच कुछ फैंस ने काफी दिलचस्प सवाल भी किए है। उन सवालों के जवाब एक्ट्रस ने अपने अंदाज में देते हुए, अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

 

 

यह भी पढ़ें: SRK जितनी फीस चाहती थीं एक्ट्रेस, छोड़ी फिल्म, मेकर्स से हुआ मनमुटाव

राहुल के नाम पर क्या बोली एक्ट्रेस?

सवाल जवाब के बीच किसी ने जब यह सवाल उठाया की आप राहुल गांधी पर कब मानहानि का केस करेंगी? उस पर प्रीति कहती हैं 'मैं इस बात से हैरान हूं कि भारत में सोशल मीडिया कितना टॉक्सिक हो गया है और कैसे हर कमेंट और टिप्पणी को राजनीतिक तराजू पर तौला जाता है। मैं कोई पॉलीटिशियन नहीं हूं और न ही मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी है लेकिन एक आम आदमी के रूप में मुझे यह बहुत परेशान करने वाला लगता है। ऐसा कहने के बाद, मैं कोई डेलीकेट या आसानी से प्रभावित होने वाली इंसान भी नहीं हूं कि कोई मुझे धमकाने की कोशिश कर सके। इसलिए अगर कोई कोशिश करता है तो उसे बहुत बड़ा झटका लगेगा।' 

 

 

आगे सवाल का जवाब देते हुए प्रीति ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि किसी को इस तरह से बदनाम करना सही है,क्योंकि वह किसी और के कार्यों के लिए जिम्मेदार नहीं है। मैं समस्याओं या मुद्दों को सीधे संभालने में विश्वास करती हूं, न कि प्रॉक्सी लड़ाइयों के माध्यम से। मुझे राहुल गांधी से भी कोई समस्या नहीं है, इसलिए उन्हें शांति से रहने दें और मैं भी शांति से रहूंगी।'

 

ये भी पढ़ें-अमन वर्मा लेंगे पत्नी वंदना लालवनी से तलाक, 9 साल बाद टूटा रिश्ता

'आप राजनीति में शामिल कब होंगी' प्रीति ने दिया जवाब

किसी यूजर ने सावल करते हुए कहा, 'तुम सच में एक सैनिक हो प्रीति! तुम्हें सलाम! बस एक्साइटेड हूं कि क्या राजनीति में शामिल होने का कोई प्लान है?' एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, 'नहीं! कोई राजनीति नहीं  मेरे लिए।' आगे उन्होंने कहा 'पिछले कुछ सालों में अलग अलग राजनीतिक दलों ने मुझे टिकट और राज्यसभा सीटें देने की पेशकश की है लेकिन मैंने विनम्रता से मना कर दिया है क्योंकि यह वह नहीं है जो मैं चाहती हूं। मुझे सैनिक कहना पूरी तरह से गलत नहीं है क्योंकि मैं एक सैनिक की बेटी और एक सैनिक की बहन हूं। हम फौजी बच्चे/सेना के बच्चे अलग-अलग होते हैं। हम उत्तर भारतीय या दक्षिण भारतीय या हिमाचली या बंगाली आदि नहीं हैं। हम सिर्फ भारतीय हैं और हां देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव हमारे खून में है। अगर आप जानते हैं, तो आप जानते हैं टिंग!'