एक्टर गोविंदा ने महायुति के एक कैंडीडेट के लिए चुनाव प्रचार के दौरान कर रहे रोड शो को स्वास्थ्य का हवाला देते हुए बीच में ही छोड़ दिया। वह प्रचार करने के लिए मुक्ताईनगर, बोडवाड़, पचोरा और चोपड़ा में प्रचार करने के लिए जलगांव आए थे।
पचोरा में गोविंदा ने एक रोड शो किया जिसके बाद उन्होंने कुछ अस्वस्थ महसूस किया, इसके बाद उन्होंने कैंपेन को बीच में ही छोड़ दिया. कैंपेने के दौरान बीजेपी,एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन को सपोर्ट करने की अपील की।
गोविंदा कुछ दिन पहले एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए थे।
कुछ दिन पहले चल गई थी गोली
अभी कुछ दिन पहले वह चर्चा में थे जब उन्होंने खुद की पिस्टल से गोली मार ली थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्होंने अपने फैन्स को कहा था कि माता-पिता के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से वह ठीक हैं। मीडिया में आकर भी उन्होंने लोगों का धन्यवाद दिया था।