गोविंदा इंडस्ट्री के एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लेकर डांसिंग तक से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। 90 के दशक में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। उस समय में वह एक दिन में 5-5 शिफ्टों में काम करते थे। वह मेकर्स से फिल्मों की कहानी तक नहीं सुनते थे। उन्हें लगता था कि काम आ रहे हैं तो कर लेना चाहिए। वह फिल्म के सेट पर जाते थे तब उन्हें पता चलता था कि क्या करना है?
उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। उनके साथ जो हीरोइन काम करती वहीं हिट हो जाती थी। उस समय फैन गोविंदा के हर स्टाइल को कॉपी करते थे। एक ऐसा दौर आया जब उनके सिर स्टारडम का घमंड चढ़ गया। इस वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया।
पत्नी ने गोविंदा के करियर पर तोड़ी चुप्पी
रिपोर्ट्स में दावा किया जाता था कि गोविंदा सेट पर लेट आने लगे थे। इतना ही नहीं वह फिल्मों में सिर्फ लीड स्टार की भूमिका निभाना चाहते थे। वह फिल्म में सेकेंड लीड के रोल को मना कर देते थे। उनके करियर को लेकर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सुनीता ने कहा कि मुझे लगता है कि गोविंदा के आस-पास के लोगों ने उन्हें बहुत गलत सलाह दी थी। वह उन लोगों की बात में आ गए।
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि स्टार को अपने आस-पास अच्छे लोगों को रखना चाहिए। उन्होंने गोविंदा और डेविड धवन के झगड़े पर भी अपनी राय दी। सुनीता ने कहा, 'उस समय भी डेविड ने बस इतना कहा था कि फिल्म में सेकेंड लीड रोल है। उन्हें चीजें किसी और तरीके से बताई गई। इस वजह से दोनों के बीच गलतफहमी हो गई। एक समय के बाद अमित जी ने भी सेकेंड लीड किया था।