हिमेश रेशमिया इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं। उन्होंने 'आशिक बनाया आपने', 'आपका सरूर', 'झलक दिखला जा' समेत कई हिट गाने दिए हैं। हिमेश ने अपने करियर की शुरुआत सलमान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से की थी। इस फिल्म में उन्होंने 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'तुम पर हम हैं अटके' गाना गाया था। ये दोनों गाने हिट हुए थे।
साल 2007 में उनका एल्बम 'आप का सरूर' बहुत बड़ा हिट हुआ था। इस एल्बम ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसी साल अक्षय कुमार और कैटरीना कैफी की फिल्म 'नमस्ते लंदन' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हिमेश रेशमिया इस फिल्म के म्यूजिक कंपोजर थे। उन्होंने 'रफ्ता रफ्ता', 'दिलरुबा', 'मैं जहां रहूं' जैसे हिट गाने दिए हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में हिमेश ने 'मैं जहां रहूं से जुड़ा' दिलचस्प किस्सा सुनाया है।
ये भी पढ़ें- 'मुझे देखकर मुंह बनाती थीं रेखा', मौसमी ने सुनाया राइवलरी का किस्सा
रोमांटिक सॉन्ग नहीं था 'तू जहां रहें'
हिमेश ने कहा, 'मेरे दिमाग में एक ट्यून थी जिसे मैंने जगजीत सिंह को सोचकर कंपोज किया था। इस गाने को जावेद साहब ने बहुत खूबसूरती के साथ लिखा। मैंने जब ये गाना गाया तो मेरे दिमाग में हाई और लो का संगम है। खासतौर इस गाने के जितने भी लो नोट्स है'।
उन्होंने आगे कहा, 'हम उस गाने को शुरुआत में फिट करना चाहते थे लेकिन लेंथ की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा था। हम उसे टाइटल ट्रैक सॉन्ग में डालना चाहते थे लेकिन बाद में उसे ऋषि कपूर जी की जर्नी पर डाल दिया गया। फिल्म का गाना यह सोचकर लिखा गया कि वह अपने देश को याद करता है। अगर आप गाने के लिरिक्स सुनेंगे तो इस बात को समझेंगे लेकिन लोगों ने उसे रोमांटिक इमोशनल सॉन्ग समझ लिया। ऐसा सिर्फ जावेद साहब के खूबसूरत लिरिक्स की वजह से हुआ। लोग ने उससे खुद को ऐसा कनेक्ट कर लिया'।
ये भी पढ़ें- Hera Pheri 3: कानूनी पेंच में फंसे परेश, अक्षय की टीम को दिया जवाब
'नमस्ते लंदन' सुपरहिट हुई थी
अक्षय की फिल्म नमस्ते लंदन को बनाने में 21 करोड़ रुपये का खर्च आया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 71.02 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म में अक्षय, कैटरीना के साथ ऋषि कपूर, उपने पटेल समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे। 'नमस्ते लंदन' के बाद अक्षय और कैटरीना ने कई फिल्मों में काम किया है। वहीं, अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आने वाले दिनों में 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे। यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।