गूगल ने टॉप 10 मोस्ट सर्च पर्सन की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पवन कल्याण, निमृत कौर से लेकर हिना खान तक का नाम शामिल है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद हिना ने अपना रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि मैं भगवान से दुआ करूंगी कि कभी किसी को इस वजह से सबसे ज्यादा सर्च नहीं किया जाए। हिना खान ने पोस्ट शेयर कर कहा कि मुझे बहुत से लोग बधाई दे रहे हैं। लेकिन मैं चाहूंगी कि लोग मुझे मेरे काम की वजह से सर्च करें ना की इस गंभीर बीमारी के कारण। उन्होंने कहा मैं दुआ करूंगी कभी किसी के साथ ऐसा ना हो। लोग मुझे पहले की तरह मेरे काम के लिए याद रखें। हिना ने उन लोगों का दिल से शुक्रिया कहा है जो इस जर्नी में उनके साथ हैं।

 

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर बताया था कि मेरा ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 पर है। इन सभी मुश्किलों के बावजूद में आप लोगों से कहना चाहूंगी मैं ठीक हूं। आप लोग मेरे जल्द ठीक होने की दुआ करें।

 

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं हिना खान

 

हिना सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। वह अपनी इस मुश्किल जर्नी को भी बयां करने से पीछे नहीं हटती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम पर कीमो थेरेपी से लेकर बाल कटने तक वीडियो शेयर कर चुकी हैं। उनके लिए ये मुश्किल पल है। इस समय उनका परिवार और दोस्त उनके साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। फैंस भी हिना के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

 

हिना कुछ दिनों पहले ही सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में नजर आई थीं। शो पर उन्होंने सभी कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाया था। इसी के साथ अपनी बिग बॉस जर्नी का भी जिक्र किया था। बिग बॉस में उन्हें फैंस ने शेर खान का टैग दिया था। हिना ने टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपनी पहचान बनाई है। उन्हें स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से पहचान मिली थी। इस शो में उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था। इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज और फिल्मों की तरफ रुख किया।