2019 में ऋतिक रोशन की 'वॉर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म के निर्माता 'वॉर 2' लेकर आए हैं। 'वॉर 2' को लेकर काफी बज बना हुआ था। फिल्म के निर्माताओं ने 'वॉर 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म के सीक्वल में ऋतिक कबीर के किरदार में फिर से नजर आएंगे। इस बार ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं।
इस ऐक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। वाईआरआएफ (YRF) स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- 'हरि हर वीरा मल्लू' ने की बंपर कमाई, टूटा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
'वॉर 2' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
'वॉर 2' के ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच में जबरदस्त ऐक्शन देखने को मिला है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। दोनों स्टार्स दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।
ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक रोशन की एंट्री के साथ होती है जो कहता है कि मैं अपना नाम, पहचान छुपाकर एक गुमनाम सैया बन जाऊंगा। इसके बाद जूनियर एनटीआर की धमाकेदार एंट्री होती है जो कहते हैं मैं शपथ लेता हूं मैं वह जंग लड़ूंगा जो कोई और नहीं लड़ सकता। जूनियर एनटीआर और ऋतिक के बीच में जबरदस्त वॉर देखने को मिलती है। इन दोनों सुपरस्टार के अलावा कियारा आडवाणी भी कमाल लग रही हैं।
यह भी पढ़ें- 'लैला मजनू' में कैस बनना चाहते थे सिद्धांत, फिर क्यों नहीं थी बात?
ऋतिक और कियारा की केमिस्ट्री ने जीता दिल
पहली बार ऋतिक और कियारा साथ में काम कर रहे हैं। ट्रेलर में दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री कमाल लग रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि वॉर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर दोनों सेना के जवान हैं और दोनों के लिए देश पहले हैं। इसके बावजूद दोनों एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे। ऋतिक, जूनियर एनटीआर और कियारा पहली बार साथ में काम कर रहे हैं। तीनों कलाकारों को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। जबकि 'वॉर' में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में थीं।
