सिंगर पवनदीप सिंह राजन 'इंडियन आइडल' सीजन 12 के विजेता हैं। वह अपनी मधुर आवाज के लिए जाने जाते हैं। सड़क दुर्घटना में वह भीषण रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना अमरोहा हाइवे पर हुई है जब वह उत्तराखंड से दिल्ली की तरफ जा रहे थे।
इस घटना में उनकी कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पवन के साथ कार में दो अन्य लोग भी सवार थे। वे दोनों लोग भी बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। आइए जानते हैं यह हादसा कब हुआ और अब पवनदीप की हालत कैसी है।
ये भी पढ़ें- क्या पाकिस्तानी आर्मी से खुश नहीं लोग? अदनान सामी का पोस्ट हुआ वायरल
पवनदीप को इलाज के लिए किया गया दिल्ली रेफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सड़क हादसा गजरौला थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर हुआ था। वह अपनी गाड़ी से दिल्ली आ रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को अचानक से नींद की झपकी आ गई। उसी वक्त सामने की तरफ केंटर था।
नींद की झपकी आने की वजह से गाड़ी खड़े केंटर में जा घुसी। इस हादसे में पवनदीप अपने साथियों के साथ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- आम फिल्मों से कितनी अलग है AI फिल्म 'लव यू', डायरेक्टर ने बता दिया
कौन हैं पवनदीप राजन
पवनदीप राजन को इंडियन आइडल 12 से पहचान मिली थी। शो में उनकी और अरुणिता कांजीलाल की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। उनकी माता सरोज राजन, पिता सुरेश राजन, बहन ज्योतिदीप राजन प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोक संगीतकार हैं। इंडियन आइडल के अलावा पवनदीप ने द वायस इंडिया भी जीता था। सिंगर ने कई एल्बम में गाना गाया है जो बहुत हिट हुए। उन्हें इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।