सलमान खान दुबई में अपनी रूमर्ड गर्लफ्रैंड यूलिया वंतूर के घर नजर आए हैं। यूलिया के पिता के बर्थडे सेलिब्रेशन में सलमान खान भी पहुंचे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि अब सलमान खान और यूलिया वंतूर का रिश्ता पक्का हो गया है।
सलमान खान ने यूलिया के साथ इस इवेंट को सेलिब्रेट किया है। सलमान खान और यूलिया वंतूर के डेटिंग की अफवाहें बीते कई सालों से चल रही हैं। बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। लोग सलमान की तारीफ करते नहीं थक रहे है। सलमान का लुक भी चर्चा में है।
कुछ लोग लिख रहे हैं कि इसी सेलिब्रेशन की वजह से सलमान खान बिगबॉस 18 के नए एपिसोड में नजर नहीं आए हैं। शनिवार को हुए इस इवेंट के चीफ गेस्ट सलमान खान ही थे। लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि 'अब तो भाई जान ने रिश्ता पक्का कर लिया होगा।'
यूलिया ने शेयर की तस्वीर
यूलिया वंतुर ने अपने इंस्टा कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, डैड! आई लव यू। आप दोनों मेरे हीरो हो।' फोटो सामने आने के बाद लोग खुश हो गए हैं कि यह पहली बार है जब यूलिया ने ऐसे सलमान को लेकर लिखा है। लोगों को ये जोड़ी बेहद प्यारी नजर आ रही है।
वीकेंड के वार में नहीं दिखे सलमान
सलमान खान वीकेंड के वार में नजर नहीं आए हैं। फराह खान ने उनकी जगह होस्ट किया है। सलमान खान दुबई में अपनी दबंग टूर के लिए गए हैं। यूलिया से पहले सलमान खान कई हिरोइनों को डेट कर चुके हैं। संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या और कटरीना जैसी अभिनेत्रियों के साथ वे नजर आए हैं।
सलमान के लुक पर क्या बोले लोग?
सलमान खान, ब्लैक टी-शर्ट और जीन्स के साथ ब्लू जैकेट में नजर आए हैं। उनका स्टाइलिश लुक वायरल हो गया है। वे मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आते हुए स्पॉट किए गए हैं। भारी सिक्योरिटी के बीच सलमान खान का स्वैग अलग ही नजर आ रहा है। सलमान खान के लुक को देख लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है।
लॉरेंस बिश्नोई को गैंग से बार-बार जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से ही सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें Y+ सुरक्षा मिली हुई है।
क्या लोगों ने लिखा है?
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, 'बधाई हो, अब हमें पता चल गया कि आप दोनों शादीशुदा हैं। वह आपके साथ खड़े हैं।' दूसरे शख्स ने लिखा ये दोनों पति पत्नी हैं, मेरी बात पर कोई भरोसा नहीं कर रहा है। एक यूजर ने लिखा कि अब तो भाई ने रिश्ता पक्का कर लिया है।