अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' हाल ही में OTT पर रिलीज हुई है। रिलीज होते ही फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म देखने के बाद इंटरनेट पर इसकी काफी चर्चा है और लोग तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन की भी खूब तारीफ हो रही है। अभिषेक बच्चन ने फिल्म में दमदार परफोर्मेंस दी है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जिसने अपने सभी भाई-बहनों को पाल-पोसकर बड़ा किया लेकिन बाद में वही उसकी जान के दुश्मन बन गए।
यह फिल्म साउथ इंडिया फिल्म का रीमेक है और यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म KD की रीमेक है। जी5 पर आप इस फिल्म को देख सकते हैं। कहानी बहुत सिंपल और सीधे मुद्दे पर आधारित है। फिल्म में अभिषेक ने बहुत अच्छा काम किया है और कालीधर की शुरुआती उलझनों और लाचारी को बखूबी बयां किया है। कालीधर एक ऐसा आदमी है जो अपना एकमात्र घर खो देता है। इस फिल्म में व्यक्ति के पास जो कुछ भी है उसी में संतुष्ट रहने पर बात की गई है।
यह भी पढ़ें- एक जैसी शक्ल, एक ही सोशल मीडिया अकाउंट, अलग क्यों हो गईं चिंकी-मिंकी?
क्या खास है कहानी में?
कहानी है कालीधर (अभिषेक बच्चन) की, जो भूलने की बीमारी से पीड़ित है और अक्सर अपना नाम तक भूल जाता है। चार भाई-बहनों में सबसे बड़े कालीधर ने अपने पिता की मौत के बाद सभी भाई-बहनों को पाल-पोसकर बड़ा किया। जब कालीधर बीमार हुआ तो उसके घरवाले संपति के लालच में और उससे छुटकारा पाने के लिए उसे कुंभ के मेले में छोड़ देते हैं। किसी को उनपर शक न हो, इसलिए वे कुंभ के ही खोया-पाया केंद्र में कालीधर की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा देते हैं।
अपने परिवार की तलाश में भटकते हुए कालीधर एक बस में बैठता है। टिकट के पूरे पैसे न दे पाने की वजह से उसे बस से उतार दिया जाता है। इसके बाद परेशान कालीधर एक अनजान गांव में पहुंचता है जहां उसकी मुलाकात आठ साल के बल्लू से होती है। शुरुआती नोकझोंक के बाद दोनों में दोस्ती हो जाती है। कालीधर के भाई उसकी तलाश शुरू कर देते हैं। इसलिए नहीं की उन्हें उसकी चिंता है बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें जमीन अपने नाम करवाने के लिए कालीधर की जरूरत होती है। कहानी में कालीधर और बल्लू का किरदार अहम हैं और इन्हीं पर यह कहानी है।
अभिषेक ने किया कमाल
इस फिल्म को देखने के बाद लोग अभिषेक बच्चन की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। अभिषेक ने इसमें शानदार काम किया है। कालीधर के किरधार में अभिषेक ने जान डाल दी है। भावनाओं को दिखाने के लिए ज्यादा डायलॉग और एक्सप्रेशन का इस्तेमाल नहीं किया गया है, बस आंखों ही आंखों में अभिषेक (कालीधर) बहुत कुछ कह जाते हैं। हालांकि, कुछ लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही कि एक आठ साल का लड़का इतनी अच्छी सलाह कैसे दे सकता है।
यह भी पढ़ें- 'बॉर्डर 2' के लिए दिलजीत पर से हटा बैन, FWICE ने मेकर्स से कही यह बात
क्या कह रहे हैं लोग?
यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है और इंटरनेट पर लोग इस पर टिप्पणियां कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा कि जिस तरह अभिषेक ने कालीधर का किरधार निभाया है उस पर विश्वास नहीं हो रहा है। अभिषेक कम बोल रहे हैं लेकिन उनकी आंखे बहुत कुछ बोल रही हैं। यह 2025 की सबसे बेहतरीन फिल्म है।
एक व्यक्ति ने फिल्म की क्लिप शेयर कर लिखा, 'अभिषेक आपने फिर से हमारा दिल जीत लिया। वाकई आपकी यह परफोर्मेंस याद रहेगी। कालीधर लापता एक हीरा है और आप भी। ढेर सारा प्यार! '
फिल्म की कहानी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। एक लड़की ने एक्स पर लिखा,'बिना ड्रामा, बिना ग्लैमर के सिर्फ जज्बात , OTT की भीड़ में एक शांत, सुंदर, और असरदार फिल्म। अभिषेक आपने एक बार फिर हमारा दिल जीत लिया है।'