कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड पॉलिटिक्ल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म इस महीने 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के रिलीज का कंगना को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की कहानी 1975 की 'इमरजेंसी' पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत अनुपम खेर से होती है जो जेल से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पत्र लिख रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। वह फिल्म में कहती हैं 'मैं ही कैबिनेट हूं'। फिल्म का ट्रेलर 1 मिनट 50 सेकंड का है। फिल्म में 'इमरजेंसी' के समय को दिखाया गया है।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
कंगना के अलावा फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर और मिलिंद सोमान की भी झलक देखने को मिलती हैं। तीनों कलाकार फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में महिमा चौधरी बॉलीवुड में वापसी करेंगी। उनके वापसी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
कैसी लगा लोगों को ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया है। फैंस उनके काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि कंगना ने फिल्म में शानदार काम किया है। वहीं, कुछ लोगों को फिल्म का ट्रेलर कुछ खास नहीं लगा। उन्होंने इसे एवरेज मूवी बताई है।
'इमरजेंसी' को लेकर हुआ था काफी विवाद
कंगना की इमरजेंसी को लेकर काफी विवाद हुआ था। पहले ये फिल्म 14 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली थी। बाद में फिल्म को 6 सितंबर 2024 की रिलीज डेट मिली थी। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को हरी झंडी नहीं दिखाई थी। इस वजह से फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। फिल्म को लेकर सिख समुदाय ने जमकर प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि फिल्म में सिख समुदाय की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है। इस फिल्म को लेकर कंगना कोर्ट में गई थी। इसके बाद सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म को सर्टिफिकेट दिया था।