पंजाबी सिंगर करण औजला ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सॉन्ग राइटर की थी। उन्होंने कड़ी मेहनत से म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। उनकी आज जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। उन्होंने 'तौबा-तौबा', 'व्हाइट ब्राउन ब्लैक', 'एडमायरिंग' यू समेत कई गाने गाए हैं। उन्होंने हाल ही में लंदन में कॉन्सर्ट किया था। कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के दौरान करण पर एक फैन ने जूता फेंका था। इस बात को लेकर करण काफी भड़क गए थे । कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अब इस वीडियो पर करण ने अपना रिएक्शन दिया है।

 

करण ने कहा, 'मैंने हमेशा अपने फैंस की इज्जत की है जिस कारण आज मैं यहां हूं'। उन्होंने वायरल वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये हमारा कल्चर नहीं है और ना ही इन चीजों को बढ़ावा देना चाहिए। मैं स्टेज पर अपना 100 प्रतिशत देते हुए 'व्हाइट ब्राउन ब्लैक' गा रहा हूं और अचानक से ऐसा हो जाता है'।

 

फैन के जूता फेंकने पर करण ने किया रिएक्ट

 

उन्होंने कहा, 'एक आर्टिस्ट पूरी शिद्दत के साथ स्टेज पर परफॉर्म करता है और ऑडियंस के लिए यादें बनाने की कोशिश करता है। हर आर्टिस्ट इज्जत डिजर्व करता है। हमें अच्छा लगता है जब फैंस गानों को गाते और डांस करते हुए एन्जॉय करते हैं'। करण औजला को फेम 'तौबा-तौबा' गाने से मिला है। ये गाना पिछले साल रिलीज हुआ था। 

 

फिल्म 'बैड न्यूज' का ये गाना है। इस गाने पर विक्की कौशल ने परफॉर्म किया था। गाने का हुक स्टेप खूब वायरल हुआ था। फिल्म में विक्की के साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में थे। फिल्म में तीनों की तिकड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। 

 

आशा भोसले ने 'तौबा-तौबा' पर किया था परफॉर्म

 

कुछ दिनों पहले लीजेंडरी सिंगर आशा भोसले ने अपने कॉन्सर्ट में 'तौबा-तौबा' गाना गाया था। उन्होंने गाने का हुक स्टेप भी किया था। 91 साल की सिंगर का डांस वीडियो काफी वायरल हुआ था। करण ने आशी भोसले के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि ये वह इस मोमेंट को कभी नहीं भूलेंगे। इस समय करण आजौला देश के अलग-अलग शहरों में टूर कर रहे हैं। उनके कॉन्सर्ट में यो यो हनी सिंह समेत कई सिंगर्स नजर आ चुके हैं।