सलमान खान का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 18' दर्शकों को खूब पसंद आया था। इस शो को टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने जीता था। करण ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये भी जीते थे। सोशल मीडिया पर करण की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। 'बिग बॉस 18' में लोगों ने उनकी गेम को खूब पसंद किया था।

 

करण हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पोडकॉस्ट चैनल भारतीय टीवी पर पहुंचे थे। पोडकॉस्ट में करण ने बताया कि उन्हें अभी तक शो की प्राइज मनी नहीं मिली है।

 

ये भी पढ़ें- सड़क पर गाती थी 'दिदिया के देवरा' गाने वाली सिंगर, हनी ने दिया मौका

 

करण को अभी तक नहीं मिली प्राइज मनी

 

करण ने बताया कि उन्होंने कलर्स चैनल के साथ पहला शो खतरों के खिलाड़ी किया था। अब मैं इस चैनल को छोड़ना नहीं चाहता हूं। कलर्स चैनल आपका नाम बना देता है। उन्होंने बिग बॉस 18 का खिताब जीता था और शो की प्राइज मनी 50 लाख रुपये थे। उन्होंने कहा कि अभी शो की प्राइज नहीं मिली है। खतरों के खिलाड़ी के पैसे मिल गए है और जो गाड़ी मैंने जीती थी, वह भी कुछ दिनों में आ जाएगी। मुझे बाद में चांस नहीं मिलेगा इसलिए मैं अभी ही बुक कर रहा हूं।

 

उन्होंने आगे कहा, ये सब भगवान का प्लान है। मेरी जीत में सभी को थोड़ा-थोड़ा योगदान है। मुझे अंदर मजा आ रहा था और मैं जीत की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। मेरे लिए जीत और हार मायने नहीं रखती थी। मेरे लिए वह पर्सनैलिटी शो था। मैं लोगों को एंटरटेन करना चाहता था। अगर मैं शो में दूसरे नंबर पर भी होता तो भी अलग व्यक्ति नहीं होता। मुझे एक पल के लिए एहसास हुआ कि क्या मैं ये शो सच में जीत गया। मुझे बिग बॉस के बाद जो प्यार मिल रहा है वह कमाल का है। मैं सबसे ज्याद समय अपने फैंस के साथ बितातू हूं खासतौर पर आंटीज जो मुझे बहुत प्यार करती हैं।

 

ये भी पढ़ें- ऋतिक को डेट करने के लिए ट्रोल होती हैं सबा आजाद, हेटर्स को दिया जवाब

 

स्टाफ के बच्चों की पढ़ाई में खर्च करेंगे प्राइज मनी

 

करण ने बिग बॉस 18 में विवयन डीसेना और रजत दलाल को हराया था। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया था कि मैं बिग बॉस से आने वाली प्राइज मनी को अपने स्टाफ के बच्चों की पढ़ाई में लगाएंगे। शो में उनकी और चुम दरांग की दोस्ती को फैंस ने खूब पसंद किया था। फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।