बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन मेकर्स के चहेते हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। वह इंडस्ट्री के महंगे एक्टर्स में से एक हैं। पिछले साल करण जौहर ने ऐलान किया था कि वह कार्तिक के साथ फिल्म कर रहे हैं। इसके बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ फीस ली है। कार्तिक ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर बात की।
उनसे पूछा गया कि क्या वह एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। इसके जवाब में कार्तिक ने कहा, 'क्या मैं ही इंडस्ट्री में हूं जो इतनी फीस ले रहा हूं? कोई किसी और के बारे में कुछ नहीं लिखता। हर कोई मेरे बारे में लिख रहा है।
ये भी पढ़ें- हीरो वरुण, फिर अजय ने कैसे फ्लॉप कराई 'भेड़िया'? डायरेक्टर से जानिए
कार्तिक ने कहा- 'सब मेरे बारे में निगेटिव लिखते हैं'
कार्तिक से पूछा गया क्या आपके पीआर वाले इन खबरों के बारे में नहीं जानते हैं। भूल भुलैया के रूहबाबा ने कहा, 'बात ये है कि मेरा कोई प्रवक्ता नहीं है। मेरी यहां पर कोई फैमिली नहीं है। मेरा कोई चाचा, पापा, बहन या गर्लफ्रेंड नहीं है जो मेरे बारे में आर्टिकल्स में या इंडस्ट्री में पॉजिटिव बातें फैलाएं। ये खबरें कहीं और से आ रही हैं। जरूरी नहीं है कि ये सब होना चाहि। मुझे कुछ साबित करने के लिए इसकी जरूरत नहीं है। कुछ लोग इससे चिढ़ जाते हैं कि कोई इंसान खुद के दम पर आगे बढ़ता है। और फिर वे लोग उस इंसान के बारे में बहुत सारी कहानियां बनाना शुरू कर देते हैं।'
ये भी पढ़ें- समय रैना के लिए गाना क्यों गाने लगे टोनी कक्कड़? वजह दिल छू लेगी
इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक
पिछले साल करण ने कार्तिक संग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का ऐलान किया था। इस फिल्म को समीर विद्वांस डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इन दिनों कार्तिक श्रीलीला के साथ रोमांटिक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।