साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर की मुश्किलें बढ़ गई है। एक्ट्रेस को हैदराबाद में तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक्ट्रेस पर तेलुगू भाषी लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। एक्ट्रेस के विवादित टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके बाद से पुलिस एक्ट्रेस को ढूंढ रही थी। एक्ट्रेस अपने चेन्नई वाले घर से गायब हो गई थीं और उन्होंने अपना फोन भी बंद कर दिया था। मामले को तूल पकड़ता हुआ देख कस्तूरी ने मद्रास कोर्ट में अग्रिम याचिका की अर्जी दायर की थी। 14 नवंबर को मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने कस्तूरी की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कस्तूरी की टिप्पणी को अनावश्यक बताया था। कोर्ट ने अपने बयान में कहा था कि पब्लिक पर्सनैलिटी को सार्वजनिक मंच पर ऐसे मुद्दों के बारे में बोलने से पहले 2 बार सोच लेना चाहिए।

एक्ट्रेस ने तेलुगू लोगों के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणी

एक्ट्रेस ने 3 नवंबर को हिंदू मक्कल काची के कार्यक्रम में कहा था कि तेलुगू लोग प्राचीन काल में राजाओं की सेवा करने वाली नर्तिकियों के वंशज हैं। उनके इस बयान के बाद जनता में भारी आक्रोश फैल गया था। बीजेपी के तमिलनाडु के राष्ट्रीय सह-प्रभारी डॉ. पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने एक्ट्रेस के बयान पर नाराजगी जताई थी और उनसे माफी मांगने के लिए कहा था। बीजेपी नेता ने कहा था कि एक्ट्रेस ने तमिलनाडु के लोगों के बीच में सौहार्दपूर्ण माहौल खराब करने की कोशिश की है।

एक्ट्रेस ने तेलुगू लोगों से मांगी थी माफी

एक्ट्रेस ने बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लोगों से माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था, 'मेरा मकसद तेलुगू लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचनाना नहीं था। मेरे बयान से आपकी भावानाएं आहत हुई है तो मैं माफी मांगती हूं।' इसके बावजूद तमिलनाडु पुलिस ने एक्ट्रेस के खिलाफ भारत नागरिक सुरक्षा संहिता की चार धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की है।

कौन हैं एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर

कस्तूरी शंकर ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में की थी। उन्होंने तमिल इंडस्ट्री में फिल्म आथी भगवान से डेब्यू किया था। एक्ट्रेस को इंडियन और ‘अन्नमय्या’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है।