बुधवार को अमिताभ बच्चन के मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में वरुण धवन और सिटाडेल: हनी बनी के डायरेक्टर्स पहुंचे  थे। शो के दौरान केबीसी मेकर्स से एक बड़ी गलती हो गई जिसके बाद से दिवगंत एक्ट्रेस जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद गुस्से में आ गए और शो की खूब आलोचना की। दरअसल, गेम के दौरान अमिताभ ने वरुण और डीके से सवाल पूछा, 'कौन सी अभिनेत्री का अपने पति, जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह के साथ विमान दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था?' ऑप्शन थे- सुलोचना, मुमताज, नादिरा और जुबैदा। 

 

इस सवाल से भड़के यूजर्स

इस सवाल ने वरुण और डीके को कुछ देर के लिए असमंजस में डाल दिया, जिससे उन्हें अपनी तीन लाइफलाइन में से दो का इस्तेमाल करना पड़ा। लाइफलाइन का इस्तेमाल कर जवाब दिया- जुबैदा। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक कहानी सुनाई। वह बोले कि 'जब राजा स्वतंत्र भारत के पहले चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे, तब उनके साथ यह हादसा हुआ था। इस बीच, जुबैदा वह एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने पहली भारतीय टॉकी फिल्म आलम आरा में काम किया था। 

 

आलम आरा में थी जुबैदा?

बाद में, उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म ‘जुबैदा’ बनी। इस पर वरुण ने कहा, 'मुझे लगता है कि करिश्मा कपूर ने इसमें काम किया है।' अमिताभ ने कहा, 'इसमें मनोज बाजपेयी भी थे।' हालांकि, इसके बाद ही जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद शो के मेकर्स पर भड़ उठे। दरअसल, आलम आरा में जुबैदा वो एक्ट्रेस नहीं थी, जो हनवंत सिंह की पत्नी थीं। इस पर जुबैदा के बेटे ने शो के मेकर्स को फटकार लगाई और अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'केबीसी और अमिताभ बच्चन। ये हैं मेरी मरहूम मां जुबैदा बेगम। जब आलम आरा बनी थी, तब वह पैदा नहीं हुई थी। गलती के लिए शो में माफी मांगना कम से कम आप तो कर ही सकते हैं। लेकिन कुछ पता है, मुझे इसकी उम्मीद नहीं।'

 

जुबैदा के बेटे ने की माफी की मांग

उन्होंने आगे लिखा कि 'कौन बनेगा करोड़पति... जो भी फैसला लेता है, मैं केबीसी पर स्पष्टीकरण मांग सकता हूं। ज़ुबैदा (धनरागिर) एक प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं, जिन्होंने आलम आरा में काम किया था। मेरी मां ज़ुबैदा नहीं थीं, वह अभिनय करना चाहती थीं, लेकिन उनके सख्त पिता ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। आपकी रिसर्च टीम ऐसी गलती कैसे कर सकती है?'