Govinda-Krushna Abhishek Controversy: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच में पिछले सात सालों से तनातनी चल रही है। कृष्णा और गोविंदा के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए। कॉमेडियन सार्वजनिक तौर पर भी कई बार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता से माफी मांग चुके हैं। कृष्णा ने हमेशा से कहा कि मैं चीची मामा को बहुत मिस करता हूं। अब सात साल बाद गोविंदा फिर कृष्णा के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में नजर आए। दोनों मामा-भांजे ने मिलकर स्टेज पर डांस भी किया। कृष्णा अपने मामा संग फिर से स्टेज शेयर करके बेहद खुश हैं। कॉमेडियन ने बयान जारी कर कहा, 'मेरे सात साल का वनवास खत्म हो गया'। उन्होंने आगे कहा, मामी सुनीता भी उन्हें जल्द माफी कर देंगी। अभी हमारी बातचीत नहीं हुई है। लेकिन मामा अगर शो पर आए हैं तो मामी ने रजामंदी दी होगी क्योंकि वो ही उनका सारा काम देखती हैं। आइए जानते हैं कैसे ये विवाद शुरू हुआ और कितनी बार कृष्णा अभिषेक ने अपनी मामा से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी हैं।

 

कैसे शुरू हुआ विवाद

 

2016 में 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' में कृष्णा ने मजाक करते हुए कहा था, मैंने गोविंदा को अपना मामा रखा है। ये मजाक गोविंदा को पसंद नहीं आया था। उन्होंने कहा था, आप अपने परिवार के लोगों पर नेशनल टीवी पर मजाक बना रहे हैं। आप मेरी बेइज्जती कर रहे हैं। इससे मुझे और मेरी पत्नी सुनीता को बहुत दुख हुआ। साल 2018 में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने ट्वीट कर लिखा, 'कुछ लोग पैसों के लिए पार्टी में डांस करते हैं'। गोविंदा की पत्नी सुनीता को लगा कि ये बात उन्होंने उनके पति गोविंदा के लिए लिखी है। इस बात पर ही दोनों परिवार के बीच में अनबन हो गई। कृष्णा ने अपने मामा-मामी से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि ये ट्वीट कश्मीरा ने मामा के लिए नहीं लिखा था।

 

साल 2020 में कॉमेडियन के जुड़वां बच्चों का जन्मदिन था। इस बर्थडे पार्टी में गोविंदा और सुनीता नहीं शामिल हुए थे। गोविंदा की पत्नी सुनीता का कहना था कि उन्हें नहीं बुलाया गया। वहीं, कृष्णा ने कहा था, हमने मामा-मामी को बुलाया था।

 

मामा गोविंदा से कई बार माफी मांग चुके हैं कृष्णा

 

साल 2021 में गोविंदा कृष्णा अभिषेक के शो पर पहुंचे थे। उस एपिसोड में कृष्णा शामिल नहीं हुए थे जिस वजह से सुनीता काफी भड़क गई थीं। कृष्णा ने शो में शामिल नहीं होने का कारण बताते हुए कहा कि मामा गोविंदा को मेरे जोक्स पसंद नहीं आते हैं। मेरी किसी बात से उन्हें बुरा ना लग जाए इसलिए मैं उस एपिसोड का हिस्सा नहीं था।

 

साल 2023 में मनीष पॉल के पोडकॉस्ट में कृष्णा अभिषेक ने कहा था, मैं मामा गोविंदा को बहुत मिस करता हूं। सिर्फ मैं ही नहीं मेरा पूरा परिवार उनके साथ खास बॉन्ड शेयर करता है। मैं चाहता हूं कि वो मेरी गलतियों को माफ कर दें। इसके साल 2024 में गोविंदा अपनी भांजी आरती की शादी में शामिल हुए थे। गोविंदा आरती की शादी में बेटे यशवर्धन के साथ नजर आए थे। हालांकि शादी में गोविंदा की पत्नी सुनीता नहीं शामिल हुई थी। इस साल अक्टूबर महीने में गोविंदा को पैर में गोली लग गई थी। परिवार से सबसे पहले कृष्णा की पत्नी कश्मीरा उनसे अस्पताल में मिलने गई थी।