आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई करती हैं। जब भी बात उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों की आती हैं तो उसमें 'रंग दे बस्ती', '3 इडियट्स', 'पीके' का नाम आता है। इन फिल्मों में उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया था। वहीं, उनके करियर की एक ऐसी फिल्म है जो आज भी दर्शकों की फेवरेट है। हम 'लगान' की बात कर रहे हैं। 'लगान' ने सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर में नाम कमाया। ये फिल्म साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी थी। इस फिल्म को करने से पहले आमिर खान भी डर रहे थे। वह इस फिल्म के लीड ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर भी थे। फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवरिकर ने किया था। शुरुआत में आमिर इस फिल्म का निर्माण करने से डर रहे थे। उन्हें डर था कि कहीं ये फिल्म फ्लॉप ना हो जाए। उन्हें भी अपने पिता की तरह मुश्किलों का सामना ना करना पड़ें।
18 महीने बाद उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने का फैसला लिया था। 'लगान' से जुड़े किस्से के बारे में बात करते हुए आमिर ने बताया कि मैं इस फिल्म के गीतों को लिखवाने के लिए जावेद अख्तर के पास गया था। उन्होंने फिल्म के लिए गाना लिखने से मना कर दिया था।
'लगान' को जावेद अख्तर ने बताया था फ्लॉप
मैंने उनसे कहा कि मैं आपसे मिलने आ रहा हूं। हम दोनों ने करीब 3-4 घंटे तक बात की। उन्होंने कहा कि ये एक फ्लॉप फिल्म है। इस फिल्म के स्क्रिप्ट में कुछ भी अच्छा नहीं है। बल्कि तुम इंडस्ट्री के सभी बैरियर को एक साथ तोड़ रहे हो। इसमें भी ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। ये एक खुदकुशी है। आमिर ने कहा, 'आपकी सभी बातें मैं मानता हूं। लेकिन मैं ये फिल्म बनाना चाहता हूं। अगर आप गाने नहीं लिखना चाहते हैं तो कोई बात नहीं, मैं आपसे कह भी नहीं सकता हूं'।
जावेद अख्तर ने आगे कहा, 'अगर तुमने मन बना लिया है तो मैं तुम्हें धक्का देने का काम कर देता हूं'। उसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कई मेकर्स को लगा था कि ये फ्लॉप फिल्म होगी। उन्होंने आगे बताया, 'जब वो फिल्म बनी तो जावेद साहब को बहुत अच्छी लगी'। 'लगान' को आज भी दर्शक पसंद करते हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा गया था। इसके अलावा लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस अवॉर्ड जीतकर इस फिल्म को दुनियाभर में प्रशंसा मिली।