कृति सेनन इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। अपने शानदार अभिनय से उन्होंने अपना नाम बनाया है। वह बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ काजोल भी लीड रोल में थीं। कृति इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी थीं। उनकी फिल्मों को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। वह अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई बार नेपोटिज्म पर खुलकर बात की हैं। 

 

उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इंडस्ट्री में लोगों की फ्रेंडशिप पर अपनी राय दी है। अक्सर कहा जाता है कि बॉलीवुड ऐसी जगह है जहां कोई किसी का दोस्त नहीं है। सभी के बीच में अनकहा कॉम्पिटिशन होता है। आइए जानते हैं कृति ने इस पर क्या कहा?

 

इंडस्ट्री में नहीं होती दोस्ती- कृति

 

कृति ने कहा, 'इंडस्ट्री में तो मुझे नहीं लगता कि कोई मेरी फीमल फ्रेंड है या हम किसी के फ्रेंड्स भी होते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि हम ज्यादातर मेल एक्टर्स के साथ काम करते हैं। इस कारण भी दोस्ती नहीं होती है। मुझे लगता है एक्टर्स की लाइफ में हम जब किसी के साथ छह महीने शूट करते हैं तो बेस्टफ्रेंड होते हैं। फिर हम अचानक से एक-दूसरे की जिंदगी से गायब हो जाते हैं। मुझे लगता है कि स्कूल और कॉलेज की फ्रेंडशिप बिल्कुल अलग होती है। उन लोगों के साथ कॉम्पिटिशन नहीं होता है'।

 

इन स्टार्स को बताया दोस्त

 

उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि मेरे दोस्त नहीं है वरुण और अर्जुन है जिनसे मेरी कभी-कभी बात होती है लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। मैं जब शूटिंग पर होती हूं तो बस वहां की चीजें ध्यान रखती हूं। मैं अपने घर पर कॉल नहीं कर पाती हूं। मुझे लगता है कि जो मेरी टीम है वो मेरे सबसे करीबी दोस्त है क्योंकि मैं अपना ज्यादातर समय उनके लोगों के साथ बिताती हूं। मेरी लाइफ में कुछ बुरा हुआ, अच्छा हुआ है या मैं रो रही हूं। ये लोग हमेशा मेरे साथ है। मैं उन्हीं लोगों के साथ सालों से काम कर रही हूं। मुझे बहुत ज्यादा बदलाव करना पसंद नहीं है'।

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति के लिए ये साल शानदार रहा। उनकी इस साल 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'क्रू' और 'दो पत्ती' रिलीज हुई थी। ये तीनों ही फिल्म हिट हुई थी। फैंस को उनके अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं।