किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिला था। सिर्फ भारत ही विदेश में भी इस फिल्म को पसंद किया गया। इस साल ऑस्कर के लिए 'लापता लेडीज' को नामांकित किया गया था। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श चतुर्वेदी और रवि किशन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में नितांशी ने फूल कुमारी का किरदार निभाया था।

 

उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म के टॉयलेट वाले सीन को उन्होंने थोड़ा इंप्रोवाइज किया था। उस सीन के बाद पूरा यूनिट इमोशनल हो गया था। उन्होंने कहा कि किरण राव ने तारीफ की थी।

 

सेट पर भावुक हुई थीं किरण

नितांशी ने बताया, 'उन्होंने टॉयलेट वाले सीन को बदलने के लिए कहा था क्योंकि उस समय कैरेक्टर का इमोशन ब्रेकडाउन होना बहुत जरूरी था। हालांकि फिल्म की असली स्क्रिप्ट में ये सीन नहीं था। मैंने किरण राव से कहा था कि मुझे लगता है कि फूल को उस मोमेंट पर रोना चाहिए। उन्होंने कहा तुम्हें जो लगता है वो करो। ये तुम्हारा कैरेक्टर है। इस सीन के बाद पूरा क्रू भावुक हो गया था। सभी ने मेरे लिए ताली बजाई और सबके आंख में आंसू थे। मुझे उस समय किरण राव ने वन टेक आर्टिस्ट का खिताब दिया था'।

 

नितांशा ने बताया-कैसा थी कृति से मुलाकात

 

नितांशी ने आगे बताया कि वह कृति सेनन से एक अवॉर्ड फंक्शन में मिली थी। मैं उस समय सोची रही थी कि कैसे बात करूं। तब तक वह सामने से आई और उन्होंने मेरे काम की तारीफ की। उन्होंने बोला की तुम में मुझे लिटिल कृति दिखती हैं। ये मेरे लिए बहुत ही बड़ा फैन मोमेंट था।

 

इस फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। हालांकि फिल्म पहले ही राउंड में बाहर हो गई। किरण ने 13 साल बाद निर्दशन में वापसी की है। उन्होंने इससे पहले धोबी घाट का निर्देशन किया था। वहीं, बात नितांशी की करें तो उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। उनके काम को 'थपकी प्यार की', 'पेशवा बाजीराव' और 'इनसाइड एज 2' में खूब पसंद किया गया। फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं।