कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 लगातार बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। यह फिल्म अभी तक 200 करोड़ रुपये के लगभग केवल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 5.9 रेटिंग मिली है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने कहा कि इस फिल्म के जरिए उन्हें हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। माधुरी ने कहा कि वह इस अवसर को छोड़ना नहीं चाहती थी।

 

हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में काम करने का मौका मिला

समाचार एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में माधुरी ने बताया कि 'जब मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे अपनी भूमिका बहुत पसंद आई, क्योंकि इसमें मुझे कुछ अलग करने का मौका मिला। मैंने हॉरर कॉमेडी जैसी फिल्म कभी नहीं की थी और इसलिए मुझे लगा कि यह फिल्म मेरे लिए कुछ अलग होगी। विद्या बालन के साथ काम करने पर माधुरी ने कहा, 'विद्या के साथ काम करना शानदार रहा, क्योंकि हम सेट पर एक-दूसरे की एनर्जी से बहुत प्रेरित थे। न केवल एक एक्टर के रूप में, बल्कि मुझे वह एक अच्छी और शानदार इंसान लगती हैं। हम एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे से घुलमिल गए। 

 

'आमी जे तोमार' गाने को लेकर क्या बोलीं माधुरी

1 नवंबर को रिलीज हुई 'भूल भुलैया 3' फिल्म की सफलता को लेकर माधुरी बेहद खुश है। फिल्म के गाने 'आमी जे तोमार' को लेकर माधुरी ने कहा कि यह तीसरी बार है जब एक ही गाने का इस्तेमाल किसी फिल्म में किया गया है।

 

इन हिट गानों में भी नजर आ चुकी माधुरी

इससे पहले, माधुरी को  प्रभु देवा के साथ 'पुकार' के गीत 'क्यू सेरा सेरा', 'देवदास' के हिट गीत 'डोला रे डोला' में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी को बहुत प्यार से याद करती हूं क्योंकि मुझे करिश्मा, मनीषा या ऐश के साथ काम करने में मज़ा आया था।' इस फिल्म में माधुरी और विद्या के अलावा  त्रिप्ति डिमरी, राजपाल यादव, विजय राज, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर और राजेश शर्मा भी अलग-अलग भूमिकाओं में है।