बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने 40 साल के करियर में पर्दे पर कई चैलेंजिंग किरदार निभाएं हैं। इस बार वह दर्शकों एक अलग अंदाज में नजर आएंगी। वह साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 'मिसेज देशपांडे' में नजर आएंगी। इस सीरीज में वह किलर के किरदार में दिखाई दे रही हैं। 'मिसेज देशपांडे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हमेशा की तरह इस बार भी अपनी दमदार ऐक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस होने में कामयाब रही।

 

मिसेज देशपांडे की चर्चा हर तरफ हो रही है। इसकी कहानी फ्रांसीसी सीरीज पर बेस्ड है जिसमें पुलिस किलर को पकड़ने के लिए दूसरे किलर का सहारा लेती है। 'मिसेज देशपांडे' का ट्रेलर 1 मिनट 47 सेकंड का है।

 

यह भी पढ़ें- रणवीर सिंह ने उड़ाया चामुंडा देवी का मजाक, दर्ज हुआ केस, लोग बोले- 'शर्म करो'

'मिसेज देशपांडे' में छाईं माधुरी दीक्षित

ट्रेलर की शुरुआत माधुरी दीक्षित की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'भोली सी सूरत...' से होती है। इसके बाद वह एक शख्स का मर्डर करने के बाद उसे फांसी का फंदा पहनाते हुए नजर आती हैं। दूसरी तरफ पुलिस शहर में हो रही है लगातार मौतों से परेशान है। पुलिस का कहना है कि 25 साल पहले वाला सीरियल किलर वापस आ गया है जबकि असली किलर मिसेज देशपांडे जेल के अंदर है और बाहर लगातार मौतें हो रही हैं।

 

'मिसेज देशपांडे' कहती हैं कि मैं अंदर हूं और बाहर कोई मेरी नकल कर रहा है। पुलिस किलर को पकड़ने के लिए मिसेज देशपांडे से मदद लेने का प्लान बनाती है। कौन है असली किलर? यह सीरीज इस महीने 19 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

 

यह भी पढ़ें- सामंथा-राज निदिमोरु ने रचाई शादी, श्यामली डे क्यों सुर्खियों में आ गईं?

 

 

पहली बार नहीं है जब माधुरी ने निगेटिव रोल प्ले किया है। इससे पहले उन्होंने वेब सीरीज 'द फेम गेम' में निगेटिव किरदार निभाया था। इस बार वह साइको किलर की भूमिका में हैं। माधुरी बड़े पर्दे पर आखिरी बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी समेत अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।