कुछ दिन पहले शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। शख्स का नाम फैज़ान खान है।

 

जांच के दौरान पता चला था कि यह कॉल छत्तीसगढ़ से की गई थी, इसके बाद बांद्रा पुलिस ने जांच के लिए एक टीम को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना कर दिया था।

 

पुलिस ने इस मामले में जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसका नाम फैज़ान खान है. पुलिस के मुताबिक जिस नंबर से धमकी भरा कॉल किया गया था वह उसी के नाम पर रजिस्टर्ड था। हालांकि, फैज़ान का कहना है कि उसका फोन चोरी हो गया था। आरोपी पेशे से वकील है. आगे की पूछताछ के लिए उसे मुंबई लाया जाएगा।

 

मुंबई पुलिस ने आरोपी पर जबरन वसूली का केस दर्ज किया है। इससे पहले कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी।

क्या था पूरा मामला

7 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन पर पुलिस कॉन्सटेबल संतोष घोडके को एक धमकी भरा कॉल आया। कॉलर ने कहा कि अगर ऐक्टर शाहरुख खान मुझे 50 लाख रुपये नहीं देंगे तो मैं उन्हें मार दूंगा। जब उससे उसकी पहचान के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता फिर भी अगर आप नाम जानना ही चाहते हैं तो 'हिन्दुस्तानी' लिख लीजिए। इसके बाद उसने फोन काट दिया।

जान से मारने की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी।

फैज़ान ने की थी फोन गुम होने शिकायत

हालांकि, फैज़ान ने रायपुर के कमराडीह पुलिस स्टेशन पर 2 नवंबर को उसका फोन गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक फैज़ान रायपुर के पंडरी क्षेत्र का रहने वाला है।

शाहरुख खान की बढ़ाई गई सुरक्षा

धमकी मिलने के बाद शाहरुख खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। अब उन्हें वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की जा रही है। इसके तहत छह पर्सनल सिक्युरिटी ऑफिसर होते हैं जो कि तीन शिफ्ट में काम करते हैं, इसके अलावा पांच सशस्त्र गार्ड उस व्यक्ति के घर की सुरक्षा में तैनात किए जाते हैं। 

सलमान खान को भी मिली थी धमकी

शाहरुख खान के पहले सलमान खान को भी जान से मारने धमकी मिली थी. धमकी कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा दी गई थी। धमकी में कहा गया था कि या तो सलमान खान मंदिर में माफी मांगें और या तो 5 करोड़ रुपये की फिरौती दें, नहीं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। उसके कुछ ही दिन पहले एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था।