मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का निधन हो गया है। उनका शव होटल के कमरे में मिला है। उनके मौत की खबर सुनकर पूरी इंडस्ट्री सन्न में रह गई है। उनके फैंस को यकीन नहीं हो रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वह इस समय टीवी शो 'पंचगनी' के लिए शो कर रहे थे। अभी तक ये पता नहीं चला कि उन्होंने सुसाइड किया या नेचुरल डेथ थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप शंकर का शव तिरुवनंतपुरम के एक होटल मिला है। वह पिछले कुछ दिनों से उसी ही होटल में रह रहे थे। उनकी मौत का तब पता चला जब स्टाफ को कमरे से बदबू आई। उन्हें लोगों ने कुछ दिनों से नहीं देखा था। जब स्टाफ ने उनके कमरे में कॉल किया तो किसी ने नहीं उठाया। इसके बाद स्टाफ ने कमरा खोला।
मामले में जुटी पुलिस
उनके शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि उनकी मौत कैसे हुई। दिलीप के निधन से फैंस में शोक की लहर है।
दिलीप शंकर का करियर
दिलीप शंकर ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया था। उन्हें टीवी शो 'अम्मैरीयाथे' में पसंद किया गया था। 'पंचगनी' में भी उनके काम को पसंद किया गया था। टीवी के अलावा न्होंने 'नॉर्थ 24 कथम', 'चप्पा कुरिशु' जैसी मलयालम फिल्मों में काफी पंसद किया गया था।