अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' से अपने फेंस को हैरान कर दिया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही 364.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित पांच भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने न केवल दक्षिणी क्षेत्रों में जबरदस्त सफलता हासिल की, बल्कि हिंदी बेल्ट में भी लोगों का दिल जीत रही है।

 

अगर आपने भी इस फिल्म को हिंदी में देखा है तो आपको पता होना चाहिए कि इस बेहतरीन आवाज के पीछे कौन सी शख्सियत है? हिंदी वर्जन में पुष्पा राज के किरदार को किसने आवाज दी है, आइये जान लेते है...

श्रेयस तलपड़े की शानदार आवाज

पुष्पा राज के हिंदी अवतार के पीछे की दमदार आवाज श्रेयस तलपड़े की हैं। बॉलीवुड स्टार ने पुष्पा राज की हिंदी डबिंग की है। एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान, श्रेयस ने कहा, 'यह सब निर्देशक सुकुमार और अल्लू अर्जुन की बदौलत हुआ है। उन्होंने जिस तरह से काम किया है, वैसा नहीं किया होता, तो मैं अपने हिस्से को सही साबित नहीं कर पाता।

 

आप स्क्रीन पर जो देखते हैं, वह बहुत ही आकर्षक है और इसने ही मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद को पुष्पा राज का किरदार निभाते हुए देखते हैं, अगर कभी रीमेक बनता है, तो श्रेयस ने हंसते हुए जवाब दिया, 'जाहिर है यह मेरी लिस्ट में है। मैंने ऐसी कोई फिल्म नहीं की है और एक अभिनेता के रूप में, आप हमेशा इसकी ख्वाहिश रखते हैं। अगर कभी ऐसा फिल्म करने का मौका मिला, तो मैं खुशी से हां कहूंगा।'

 

श्रेयस को पुष्पा राज के लिए डबिंग कैसे मिली?

जब श्रेयस से पूछा गया कि उन्हें डबिंग करने का अवसर कैसे मिला तो इस पर श्रेयस ने खुलासा किया कि पुष्पा 2 के डबिंग निर्देशक ने द लॉयन किंग में मेरा काम देखा था और निर्माताओं को मेरा नाम सुझाया था। मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने मुझे पुष्पा राज की आवाज हिंदी में डब करने का मौका दिया। 

 

श्रेयस तलपड़े अभी तक अल्लू अर्जुन से नहीं मिले

दिलचस्प बात यह है कि श्रेयस और अल्लू अर्जुन कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले हैं। इस बारे में बात करते हुए, श्रेयस ने कहा कि उन्होंने पहले कभी किसी अभिनेता के लिए डब नहीं किया था और जब यह अवसर उनके पास आया तो वे हैरान थे। बता दें कि श्रेयस तलपड़े की पहली फिल्म 2005 की बॉलीवुड फिल्म इकबाल थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। पिछले कुछ वर्षों में अभिनेता ने कई हिट फिल्में दी हैं।