पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं। वह लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा है। उनके गाने पार्टियों और शादियों में जमकर बजते हैं जिसे सुनने के बाद लोग डांस करने को मजबूर हो जाते हैं। वह सिंगर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने विक्रम भट्ट के साथ हॉरर फिल्म 'डेंजरस' की थी। ये फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु लीड रोल में थे। पोडकॉस्ट में मीका ने बताया कि करण और बिपाशा के साथ काम करने का अनुभव बहुत बुरा रहा था। उन्होंने दोनों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
मीका ने बताया कि उनकी टीम ने पहले सोचा था कि वह करण के साथ किसी न्यू कमर को लॉन्च करेंगे ताकि फिल्म बजट में बन जाए। लेकिन बिपाशा ने इस फिल्म में काम करने की दिलचस्पी दिखाई। मीका ने कहा कि वह तभी बिपाशा को फिल्म में लेंगे जब चीजें बजट में होगी। सभी चीजें फाइनल हो गई लेकिन उन दोनों के साथ मेरे काम करने का अनुभव बहुत खराब था। सिंगर ने खुलासा किया हम 50 लोगों की टीम के साथ एक महीने के लिए लंदन गए थे। लेकिन ये शेड्यूल 2 महीनों के लिए खींच गया और इस दौरान करण और बिपाशा ने बहुत ज्यादा ड्रामा किया।
बिपाशा और करण के ड्रामे से परेशान हो गए थे मीका
मीका ने बताया, मैंने कपल के लिए होटल में अलग रूम बुक करवा दिया लेकिन उनका था कि हम अलग कमरे में रहेंगे। मुझे इसके पीछे कोई लॉजिक समझ नहीं पाया। इसके बाद उन्होंने डिमांड की हमें अलग होटल में ठहराओं। मैंने वो भी किया। उन्होंने कहा, इतना ही नहीं डबिंग के दौरान भी दोनों ढंग से चीजों नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा, कपल ने किसिंग सीन करने से मना कर दिया था जबकि उनके कॉन्ट्रैक्ट में लिखा था और वह शादीशुदा भी थे।
सिंगर ने कहा मुझे एहसास हुआ कि बड़े प्रोड्यूसर के सामने तो ये लोग एक पैर पर खड़े रहते हैं। लेकिन छोटे प्रोड्यूसर को देखकर इनका स्टारी एटीट्यूड आ जाता है। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी अब फिल्म प्रोड्यूस नहीं करूंगा और बाकी लोगों को भी ये सलाह दूंगा। करण और बिपाशा ने साल 2016 में शादी की थी। 2022 में कपल पेरेंट्स बना था।