बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव के निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। उन्होंने 54 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। अभिनेता पिछले कुछ समय से बीमार थे और आईसीयू में भर्ती थे। फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मुकुल के भाई राहुल देव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उनके भाई मुकुल का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं।
उन्होंने आगे बताया, 'मुकुल का अंतिम संस्कार आज शाम दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर होगा'। कंगना रनौत, अजय देवगन, सुष्मिता सेन समेत तमाम सितारों ने मुकुल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मुकुल के करीबी दोस्त विंदू दारा सिंह ने बताया कि वह अकेलेपन की समस्या से जूझ रहे थे।
ये भी पढ़ें- 'सन ऑफ सरदार' फेम मुकुल देव का निधन, 54 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
अकेलेपन से जूझ रहे थे मुकुल
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मुकुल के दोस्त विंदू दारा सिंह ने खुलासा किया कि दिवंगत अभिनेता अकेलेपन की समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने आगे बताया, 'मुझे नहीं लगता उन्हें कोई बीमारी थी लेकिन वह बहुत ज्यादा शराब पीते थे और गुटखा खाते थे। इस वजह से उनका वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया था। उनकी एक बेटी है लेकिन वह भी उनके साथ नहीं रहती थी। मुकुल 'सन ऑफ सरदार 2' से वापसी करने वाले थे लेकन फिल्म की सफलता देखने से पहले ही यह दुखद सामने आ गई'।
उन्होंने बताया, 'माता पिता के निधन के बाद मुकुल अलग थलग हो गए थे। उन्होंने लोगों से बात करना बंद कर दिया था। वह किसी से मिलने के लिए भी नहीं निकलते थे'।
ये भी पढ़ें- राजकुमार की 'भूल चूक माफ' निकली आगे, पहले दिन पिटी सूरज की Kesari Veer
सेलेब्स ने मुकुल के निधन पर जताया दुख
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'बेहद दुखी हूं। आरआईपी (RIP) मुकुल जी'। सुष्मिता ने लिखा, 'मुकुल देव आपकी आत्मा को शांति मिले'। अजय देवगन ने लिखा, 'मैं अभी भी इस समझने की कोशिश कर रहा हूं। मुकुल तुम बहुत जल्दी चले गए। तुम मुश्किल दिनों में भी बहुत हंसमुख रहते थे। ओम शांति'।
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा, 'मैं जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में व्यक्त करना असंभव है। मुकुल एक भाई था, एक कलाकार जिसकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था। बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चला गया। उसके परिवार और इस नुकसान से दुखी सभी लोगों के लिए शक्ति और उपचार के लिए प्रार्थना करता हूं। मिस यू मेरी जान। जब तक हम दोबारा नहीं मिलते। ओम शांति'।
ये भी पढ़ें- राजकुमार की 'भूल चूक माफ' निकली आगे, पहले दिन पिटी सूरज की Kesari Veer
मुकुल का फिल्मी करियर
मुकुल ने अपने करियर की शुरुआत महेश भट्ट की फिल्म 'दस्तक' से साल 1996 में की थी। अपने डेब्यू फिल्म से ही वह छा गए थे। उन्होंने अपने करियर में हिंदी, पंजाबी, बंगाली समेत कई फिल्मों में काम किया था। उनके काम को 'सन ऑफ सरदार', 'आर राजकुमार' और 'जय हो' में खूब पसंद किया गया था। उन्होंने टीवी सीरियल और वेब सीरीज में भी काम किया था। वह आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2022 में फिल्म 'अंत द एंड' में नजर आए थे।