बॉलीवुड अभिनेत्री मुमताज अपने समय में टॉप की हीरोइनों में से एक रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 11 साल की उम्न में फिल्म 'लाजवंती' और 'सोने की चिड़िया' जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की। उसके बाद उन्होंने 'फौलाद' और 'डाकू मंगल सिंह' जैसी स्टंट फिल्मों में काम किया। उन्हें 'स्टंट फिल्म हिरोइन' के रूप में टाइप कास्ट किया गया।

 

उनके करियर को फिल्म 'राम और श्याम', 'ब्रह्माचारी' और 'दो रास्ते' जैसी फिल्मों से पहचान मिली थी। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मुमताज ने बताया कि एक समय था इंडस्ट्री का कोई बड़ा एक्टर मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था। मेरे साथ सबसे ज्यादा काम काका (राजेश खन्ना) ने किया।

 

ये भी पढ़ें- 'इंडियन आइडल 12' विजेता पवनदीप राजन का हुआ एक्सीडेंट, अब कैसी है हालत

 

शशि कपूर ने कहा था 'दारा सिंह की हीरोइन'

 

विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में मुमताज ने बताया, 'शशि कपूर ने मेरे साथ फिल्म 'सच्चा झूठा' करने से मना करते हुए कहा था कि वह दारा सिंह की हीरोइन है। इसके बाद निर्माताओं ने उन्हें फिल्म छोड़ने के लिए कहा था और फिर काका आगे आए और उन्होंने मेरे साथ फिल्म की। बाद में 1974 में  शशि कपूर ने मेरे साथ 'चोर मचाए शोर' में काम किया था। उस समय में मेरी गिनती टॉप एक्ट्रेसेस में होती थी।

 

उन्होंने आगे कहा, 'सिर्फ शशि कपूर ही नहीं पूरी इंडस्ट्री ने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया था। मैं उन लोगों के नाम नहीं लेना चाहूंगी लेकिन मुझे टाइपकास्ट किया गया'।

 

ये भी पढ़ें- क्या पाकिस्तानी आर्मी से खुश नहीं लोग? अदनान सामी का पोस्ट हुआ वायरल

 

शम्मी कपूर से शादी करना चाहती थीं मुमताज

 

मुम्मताज ने कहा, 'वह शम्मी कपूर से शादी करना चाहती थीं। मैं उन्हें पसंद करती थी। इसमें छुपाने वाली क्या बात है। हमारे बीच में 16 से 17 साल का गैप था लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था लेकिन मेरी शादी नहीं हो पाई। उस समय में पापाजी (राज कपूर) बहुत स्ट्रिक्ट थे। उनके परिवार में नियम था कि कपूर परिवार की बहू शादी के बाद काम नहीं करेगी। मैंने उस समय अपने करियर को चुना और हमारा ब्रेकअप हो गया'।