साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। उनकी फैन फॉलोइंग साउथ से लेकर हिंदी बेल्ट तक में है। उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। वह इंडस्ट्री की वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं। शाहरुख खान की 'जवान' में उन्होंने जबरदस्त एक्शन सीन किए थे। उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया था। उन्हें फैंस प्यार से 'लेडी सुपरस्टार' बुलाते हैं।

 

अब नयनतारा ने लोगों से अपील की है उन्हें ऐसा कोई टैग ना दें। इस वजह से उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ता है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि मैं अपनी सभी प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स से अपील करूंगी कि मुझे लेडी सुपरस्टार ना बोला जाए। आइए जानते हैं उनके ऐसा कहने के पीछे क्या वजह है।

 

लेडी सुपरस्टार का टैग मिलने से नाखुश नयनतारा

 

नयनतारा ने कहा, 'इस टाइटल की वजह से मुझे लोगों के काफी ताने मिले हैं। पिछले 5-6 साल में मैंने अपनी सभी प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और जो भी फिल्म करती हूं उनसे साफ कहती हूं कि मुझे कोई टैग ना दें क्योंकि मुझे डर लगता है। मेरा करियर किसी टाइटल या टैग का मोहताज नहीं है। मैं किसी और का टैग छीनने नहीं आई हूं। इन चीजों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन मेरे लिए लोगों का प्यार और इज्जत मायने रखती है। ऐसे नहीं है कि मैंने ये टैग एक रात में कमाया है और मैं कहूं कि ये मेरा टाइटल है और इसका इस्तेमाल करूं। हम सभी बहुत ही स्मार्ट वर्ल्ड में रहते हैं। आप ऑडियंस को बेवकूफ नहीं बना सकते हैं। आप खुद से कुछ नहीं कर सकते हैं। ये बस हो जाता है'।

 

टैग की वजह से जमकर ट्रोल हुईं नयनतारा

 

'जवान' एक्ट्रेस को उनके फैंस ने लेडी सुपरस्टार का टैग दिया है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये टाइटल सुपरस्टार रजनीकांत का है। उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं अपने मेल को- स्टार्स की बहुत इज्जत करती हूं। हालांकि मैं ये नहीं कहूंगी कि मैं अपने हीरोज पर निर्भर नहीं हूं। मुझे हमेशा से लगता है कि वुमेन सेंट्रिक फिल्में अच्छा बिजनेस कर रही हैं। मैं खासतौर पर उन लोगों का धन्यवाद दूंगी जिन्होंने मेरे करियर की शुरुआत में बहुत सपोर्ट किया और आज भी कर रहे हैं।