Nayanthara -Dhanush Controversy: साउथ इंडस्ट्री की एकता की मिसाले दी जाती है। इंडस्ट्री के जानकार कहते हैं कि साउथ स्टार्स एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। लेकिन ये बातें फिलहाल के लिए झूठी लग रही है। ऐसा हम नहीं एक्ट्रेस नयनतारा ने सुपरस्टार धनुष के लिए कही है। नयनतारा इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल' को लेकर चर्चा में हैं। ये डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस ने इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर धनुष के खिलाफ ओपन लेटर लिखा है और साउथ सुपरस्टार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर धनुष के खिलाफ लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था। जवान एक्ट्रेस ने धनुष पर उनकी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज करने के लिए आलोचना की है। 

 

नयनतारा के आरोपों पर धनुष के वकील ने अपना रिएक्शन दिया है। धनुष के वकील ने नयनतारा को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और सख्त एक्शन लिए जाने की बात कही है। वकील का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

धनुष के वकील ने नयनतारा को दिया अल्टीमेटम

 

धनुष के वकील ने कहा, मेरे क्लाइंट फिल्ममेकर हैं और वो जानते हैं कि उन्होंने फिल्म बनाने के लिए एक-एक पैसा कहां खर्च किया है। वकील ने कहा कि नयनतारा कहती हैं कि मेरे क्लाइंट ने किसी व्यक्ति को बिहाइंड द सीन फूटेज शूट करने के लिए कमीशन नहीं दिया है और ये बयान निराधार है। नयनतारा को अपनी बात साबित करने के लिए सबूत देने होंगे। वकील ने आगे बताया कि नयनतारा का दावा है कि ये बीटीएस फुटेज उस व्यक्ति का है जिसने इसे रिकॉर्ड किया था। एक्ट्रेस का बयान गलत है। फिल्म का बीटीएस क्लिप मेरे क्लाइंट का है क्योंकि वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे। वकील ने अपने बयान में कहा कि नयनतारा को अपनी डॉक्यूमेंट्री से फिल्म 'नानुम राउडी धान' का बीटीएस वीडियो हटाना पड़ेगा क्योंकि ये कॉपीराइट नियम का उंल्लघन है। एक्ट्रेस को 24 घंटे के अंदर बीटीएस वीडियो हटाने पड़ेगा नहीं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

 

क्या है पूरा विवाद

 

दरअसल नयनतारा ने अपने पोस्ट में बताया कि मैं अपनी डॉक्यूमेंट्री में फिल्म 'नानुम राउडी धान' के कुछ दृश्य, गाने और फोटो का इस्तेमाल करने के लिए धनुष से एनओसी मांग रही हूं लेकिन उन्होंने एनओसी देने से मना कर दिया। इस बात को करीब 2 साल हो गए है। आखिर में मैंने हार मान ली और मौजूदा वर्जन के साथ डॉक्यूमेंट्री को रिलीज करने का फैसला लिया है। मुझे दुख है कि इस डॉक्यूमेंट्री में मेरी सबसे खास फिल्म शामिल नहीं हो सकी।

 

 एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में धनुष के कैरेक्टर पर भी सवाल उठाए। अभिनेत्री ने लिखा, ये आपके कैरेक्ट के सबसे निचले स्तर को दिखाता है कि आप किस तरह के इंसान है। आप स्टेज पर फैंस के सामने खुद को जैसे दिखाते हैं वैसे बिल्कुल नहीं है। आप जो उपदेश देते हो उसे अपने व्यवहार में नहीं लाते। कम से मेरे और मेरे पार्टनर के लिए तो ऐसा नहीं है।