साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था। फिल्म मेकर्स ने नयनतारा के इस फिल्म में तमिल फिल्म 'नानुम राऊडी धान' का म्यूजिक इस्तेमाल किया जिससे परेशानी बढ़ गई है। 

 

दरअसल, 'नानुम राऊडी धान' फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी और इसमें नयनतार ने एक्टर विजय सेतुपति के साथ काम किया था। फिल्म के प्रोड्यूसर साउथ एक्टर धुनष थे। अब नयनतारा के इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में 'नानुम राऊडी धान'के गाने इस्तेमाल किए जान पर धनुष ने आपत्ति जताई और सीधा लीगल नोटिस भेज दिया। 

 

लीगल नोटिस के बदल नयनतारा का ओपन लेटर

इस लीगल नोटिस पर अब नयनतारा ने धनुष को ओपन लेटर लिखा है। इस लेटर में नयनतारा ने बताया कि कई मुश्किलों के बाद इस डॉक्यूमेंट्री को तैयार की गई है। वो लंबे वक्त से 'नानुम राऊडी धान'के गानों और लीरिक्स का इस्तेमाल करने की परमिशन मांग रही थी, लेकिन धनुष ने इसके लिए मना कर दिया था। इससे एक्ट्रेस बहुत दुखी भी हुई थी। नयनतारा ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री में महज 3 सेकंड गाने और विजुअल का इस्तेमाल करने पर धनुष की टीम से लीगल नोटिस आया, जो उनके लिए काफी हैरान कर देने वाला था। 

 

यहां देखें एक्ट्रेस ने अपने लेटर में क्या लिखा:

 

 

18 नवंबर को रिलीज होगी नयनतारा की फिल्म
अपने लेटर में नयनतारा ने दावा किया है कि पिछले दो सालों से मेकर्स और वो खुद धनुष से अपनी डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किए जाने वाले गानों का NOC मांग रही है। धनुष ने उन्हें मना कर दिया तो एक्ट्रेस ने इस मामले को छोड़ना बेहतर समझा। ऐसे में नयनतारा ने फिर से अपनी डॉक्यूमेंट्री को एडिट करवाया और नए वर्जन में रिलीज करने का फैसला किया। आप नेटफ्लिक्स पर 18 नवंबर को नयनतारा की जिंदगी पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री देख सकते हैं।