मशहूर पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने हाल ही में एक नया गाना 'कैंडी शॉप' रिलीज किया था। इस गाने को फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है। इस गाने पर तीन दिन में तीन मिलियन से भी ज्यादा व्यूज सिर्फ यूट्यूब पर ही हैं। फैंस को गाना पसंद आया लेकिन आलोचक नेहा की इस गाने के लिए खूब आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग नेहा के इस नए गाने को लेकर उन्हें और उनके भाई को खूब ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलर्स का कहना है कि इस गाने के लिरिक्स, डांस, कोरियोग्राफी औपर K-pop स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही कुछ लोगों का मानना है कि यह गाना अश्लील है।
कैंडी शॉप गाना रिलीज होने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर इस गाने की कुछ वीडियो क्लिप वायरल हो गए। लोग इस गाने को कॉपी बता रहे हैं और बहुत बेकार बता रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि दोनों भाई-बहन K-pop स्टाइल को फॉलो करने की कोशिश में अधिक जोर लगा रहे हैं लेकिन असफल रहे। लोग नेहा कक्कड़ के गाने की आलोचना कर रहे हैं और गाने के लिरिक्स को लेकर हैरानी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस गाने में तो नेहा कक्कड़ ने हद ही पार कर दी है।
यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' के स्टार अक्षय खन्ना कहां हैं? लाइमलाइट से दूर रहने की वजह मिल गई
क्या बोले लोग?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'नेहा कक्कड़ को ऐसी कौन सी मजबूरी पड़ गई जो इस तरह के अश्लील डांस करने पड़े। अब रीलबाज इस पर रील बनाएंगे समाज को क्या मैसेज जायेगा। बाद में यह कहा जाता है कि आज कल के बच्चे अश्लील होते जा रहे हैं जबकि ये सब फैला कौन रहा है?'
नेहा के डांस स्टेप्स को लेकर भी उनकी आलोचना हो रही है। एक व्यक्ति ने लिखा, 'लॉली पाॅप जैसा बोल्ड डांस करके नेहा कक्कड़ ने संस्कार और संस्कृति की धज्जियां उड़ा दी एक कलाकार को अपनी लोकप्रियता के साथ समाज के लिए जिम्मेदारी के एहसास का भी ध्यान रखना चाहिए। किसी कलाकार का संघर्ष तब खत्म हो जाता हैं, जब संवेदना खत्म हो जाती है और तब आता है 'लॉलीपॉप' जैसा बोल्ड स्टेप्स वाला गाना।'
एक महिला ने लिखा, 'नेहा कक्कड़ की लोकप्रियता तो दिन रात बढ़ती जा रही है लेकिन उनकी रिस्पेक्ट खत्म हो रही है। उनपर भारतीय संस्कृति को खराब और बदनाम करने के इल्जाम लगाए जा रहे हैं। नेहा का करियर भजन गाने से शुरू हुआ था लेकिन आज नेहा अश्लीलता की चरम सीमा को पार कर चुकी हैं। अब इनके इस डांस स्टेप को रील बनाने वाले लोग घर घर तक पहुंचा देंगे। कभी कैंडी शॉप, बदन पर फिसला पानी, कोका कोला सॉन्ग के बाद अब लॉलीपॉप ना जाने क्या क्या?'
बचपन की याद दिलाने लगे लोग
नेहा कक्कड़ बचपन से ही गाना गाती रही हैं। उन्होंने चार साल की उम्र में ही जगरातों में गाने गाना शुरू कर दिया था। उनके धार्मिक गानों को लेकर अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। एक लड़की ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'नेहा कक्कड़ 4 साल की उम्र से जगराते में गाने लगीं। उन्होंने अपना सिंगिंग करियर जगराते और छोटे–मोटे प्रोग्राम में गाने गा कर शुरू किया। बड़े होने के बाद वह अपनी फैमिली के साथ दिल्ली अपना करियर बनाने आईं। दिल्ली में बात नहीं बनने के कारण वह मुंबई चली गईं।
2004 में अपने भाई सोनू कक्कड़ के साथ मुंबई शिफ्ट होने के बाद उन्होंने इंडियन आइडल में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन नेहा का सिलेक्शन नहीं हो पाया। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने अपना हौसला नहीं टूटने दिया और वह लगातार सिंगिंग करती रहीं। इंडियन आइडल के शो से रिजेक्ट होने के बाद आज वह उसी शो में बतौर जज नजर आती हैं। नेहा कक्कड़ ने फिल्म मीराबाई में कोरस गाकर अपना डेब्यू किया था। इसके बाद मनाली ट्रांस, याद पिया की आने लगी जैसे कई हिट्स दिए।'
यह भी पढ़ें- बाथरोब वाली फर्जी तस्वीरें हुईं वायरल, अब श्रीलीला ने खुद बताई सच्चाई
समर्थक क्या बोले?
नेहा कक्कड़ के इस गाने को समाज का एक वर्ग अश्लील बता रहा है तो उनके फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ट्रोलर्स को जवाब भी दे रहे हैं। एक लड़की ने लिखा, 'नेहा कक्कड़ अगर कोई धार्मिक गीत गाती तो शायद इतनी सुर्खियों में न आती लेकिन जब से नेहा कक्कड़ ने लॉलीपॉप गाने पर डांस किया है तब से हर कोई ज्ञान दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि अश्लीलता सिर्फ नेहा कक्कड़ ने ही फैलाई है बाकी तो सब दूध के धुले है। नेहा कक्कड़ का जितना विरोध होगा उतना ही गाना वायरल होगा। विरोध करने वाले सब चुपके चुपके नेहा कक्कड़ को देखेंगे।'
