90 के दशक में गोविंदा (Govinda) पॉपुलर एक्टर्स में से एक रह चुके हैं। अपनी पहली फिल्म के हिट होने के बाद ही एक्टर ने 70 फिल्में साइन की थी। सुपरस्टार हर रोल में जान फूंक देते थे। फैंस उन्हें प्यार से चीची बुलाते थे। एक्टर अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते थे।'राजा बाबू' स्टार ने साल 1986 में फिल्म 'इलजाम' में एक्ट्रेस नीलम कोठारी के साथ काम किया था। दोनों की पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। नीलम ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि पहली बार गोविंदा से मुलाकात फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' के सेट पर हुई थी। एक्टर मुझे से मिलने आए और हिंदी में बात कर रहे थे। जबकि मैं सिर्फ अंग्रेजी में बात करती थी। मुझे लगा ये तो दिक्कत है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ हम दोनों एक-दूसरे की बात को समझ लेते थे।

 

नीलम को दिल दे बैठे थे गोविंदा

 

नीलम और गोविंदा की जोड़ी निर्देशकों की पहली पसंद हुआ करती थी। दोनों ने साथ में 14 हिट फिल्मों में काम किया है। दोनों के अफेयर की खबरें भी खूब उड़ी थी। नीलम ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में गोविंदा संग लिंक अप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। नीलम ने कहा, उस समय लिंकअप की कहानियां खूब चलती थी। किसी के साथ 2-3 फिल्में कर लो। लोग समझते थे कि हम डेट कर रहे हैं। वहीं, गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि नीलम एक ऐसी आइडल लड़की है जिससे किसी को भी प्यार हो जाएगा। मैं खुद अपना दिल एक दफा उन्हें दे चुका हूं। इस बात से एक्टर की गर्लफ्रेंड सुनीता नाराज हो गई थी और उनसे रिश्ता तक तोड़ने को तैयार हो गई थी। नीलम ने कभी अपने और गोविंदा के लिंकअप को कंफर्म नहीं किया।

 

बॉबी देओल संग शादी करना चाहती थीं नीलम 

 

नीलम कोठारी ने बॉबी देओल संग अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। दोनों करीब 5 साल तक रिलेशनशिप में थे। एक्ट्रेस ने स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा था कि हम दोनों 5 साल तक रिलेशनशिप में थे। लेकिन बॉबी के पिता नहीं चाहते थे कि कोई एक्ट्रेस उनके घर की बहू बनी। इस वजह से हमारा रिश्ता खत्म हो गया। ब्रेकअप के बाद मैं टूट गई थी। लेकिन लाइफ में तो आगे बढ़ना ही थी। एक्ट्रेस ने साल 2011 में समीर सोनी से शादी कर ली। नीलम अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं।