हैदराबाद पुलिस ने संध्या थियेटर भगदड मामले में अल्लू अर्जुन को फिर से एक नोटिस जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक नोटिस में अल्लू अर्जुन को मंगलवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यह नोटिस चिक्कड़पल्ली पुलिस द्वारा दिया गया है।

 

हैदराबाद में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की जान चली गई थी और उसका 8 साल का बेटा घायल हो गया था। उसी मामले में अल्लू अर्जुन से पूछताछ की जा रही है।

 

घटना के बाद बीएनएस की विभिन्न धाराओं में अल्लू अर्जुन पर मामला दर्ज किया गया था और 13 दिसंबर को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी।

घर के बाहर हुआ था प्रदर्शन

सोमवार को अल्लू अर्जुन के घर के बाहर उग्र भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया था। कथित तौर पर इस भीड़ में हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल थे। भीड़ अल्लू अर्जुन के घर पर टमाटर फेंके और गमले वगैरह तोड़ दिए। हालांकि, उस समय अल्लू अर्जुन घर पर मौजूद नहीं थे।

आरोपों से किया इनकार

प्रशासन का कहना है कि अल्लू अर्जुन अनुमति न होने के बावजूद फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर चले गए थे। हालांकि, अल्लू अर्जुन इससे इनकार करते हैं। उनका कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहा गया था और न ही पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोका था।

 

अपने फैन्स से सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन ने जिम्मेदारी से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की अपील की और ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करने की अपील की।