नुसरत भरूचा ने अपने काम से इंडस्ट्री में अपना अलग नाम बनाया है। भले ही उन्होंने कम फिल्मों में काम किया है लेकिन उनके काम की हमेशा तारीफ हुई है। हाल ही में उनकी 'छोरी 2' अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई है। फिल्म में उनके और सोहा अली खान को लोगों ने खूब पसंद किया है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में नुसरत ने राज शाडिल्य की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' के बारे में बात की। इस फिल्म में नुसरत को अनन्या पांडे ने रिप्लेस किया था। अब इस पर नुसरत ने अपना रिएक्शन दिया है।
'छोरी 2' फेम अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे इस बात का बहुत दुख हुआ था कि मैं अपनी ही सीक्वल फिल्म का हिस्सा नहीं हूं जबकि मेरे अलावा पूरी स्टार कास्ट सेम थी। मुझे बहुत बुरा लगा था कि ऐसा कैसे क्यों हुआ लेकिन ठीक है, कोई दिक्कत नहीं'।
ये भी पढ़ें- सलमान को मिली घर में घुसकर मारने की धमकी, व्हाट्सएप पर आया मैसेज
'ड्रीम गर्ल 2' का हिस्सा नहीं होने से दुखी थीं नुसरत
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने मेकर्स से इसके बारे में कभी कोई झगड़ा नहीं किया क्योंकि वह अपना मन पहले ही बना चुके थे। मैं कभी ऐसी चीज के लिए नहीं लड़ती हूं जिसके बारे में पता है कि बदलने वाली नहीं है। मैं किस लिए लड़ाई करूं और मैं उनसे क्या कहूंगी। वह मुझसे यही कहते कि हम तुम्हारे साथ काम नहीं करना चाहते हैं। आखिर में यही सच है। मैं किसी और के चुनाव पर सवाल नहीं उठा सकती हूं'।
'प्यार का पंचनामा' गर्ल ने आगे कहा, 'मैं खुद से कभी हार नहीं मान सकती हूं। मैं उन लोगों के साथ काम करूंगी जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं'। इससे पहले भी नुसरत 'ड्रीम गर्ल 2' के मेकर्स के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी है।
ये भी पढ़ें- मंडे रिपोर्ट: 'जाट' या 'गुड बैड अग्ली', किसने दिखाया बॉक्स ऑफिस पर दम
'ड्रीम गर्ल 2' के मेकर्स पर जताई थी नाराजगी
उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मेकर्स का यह फैसला गलत है और मुझे नहीं पता कि क्या कहना चाहिए क्योंकि इसका कोई लॉजिक नहीं है। मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है। मैं भी इंसान हूं और यह बहुत सामान्य है कि मुझे इस बात का बुरा लगा था। हालांकि यह उनका फैसला था। ठीक है कोई दिक्कत नहीं है'। 'ड्रीम गर्ल 2' को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। साल 2023 में यह फिल्म रिलीज हुई थी। आयुष्मान की इस फिल्म ने 106.71 करोड़ की कमाई की थी।