बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छोरी 2' को लेकर चर्चा में हैं। 'छोरी 2' फेम अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'जय संतोषी मां' से की थी। उन्होंने 'प्यार का पंचनामा', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' समेत कई फिल्म में काम किया है। अभिनेत्री से पूछा गया कि सफल फिल्में करने के बावजूद आपको अच्छे रोल्स पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है?
सोनाक्षी ने सलमान खान के साथ 'दंबग' से डेब्यू किया था। वहीं, श्रद्धा ने बॉलीवुड में 'तीन पत्ती' से डेब्यू किया था। उनकी यह फिल्म फ्लॉप रही थी। हालांकि इसके बावजूद उनका करियर ग्राफ आपके मुकाबले काफी आगे बढ़ गया? इस सवाल का जवाब देते हुए नुसरत ने कहा, 'उनके पास फायदा है। वे इंडस्ट्री को जानते हैं। वे इंडस्ट्री के लोगों को जानते हैं, अगर वे नहीं जानते हैं तो उनके माता-पिता उन्हें जानते हैं, इससे क्या होगा कि वे लोग वहां जल्दी पहुंच सकते हैं। वे लोग उनका दरवाजा खटखटा सकते हैं लेकिन मुझे तो उनके घर का पता भी नहीं पता'।
ये भी पढ़ें- वीकेंड में 'केसरी 2' का दिखा जलवा, इन फिल्मों को कमाई में छोड़ा पीछे
नुसरत ने बताया आउटसाइडर होने की दिक्कत
नुसरत ने आगे कहा, 'अगर मुझे किसी डायरेक्टर से मिलना है तो मुझे कौन नंबर देगा। मैं किससे उस डायरेक्टर के बारे में पूछूंगी। ये बहुत ही बड़ी समस्या है'। उन्होंने कहा, ''प्यार का पंचनामा' के बाद मैं निर्देशकों से संपर्क करना चाहती थी लेकिन मेरे पास ना तो नंबर था ना ही पता। उस समय मैंने कबीर खान को काम के लिए मैसेज किया। उन्होंने मुझे रिप्लाई और करीब एक महीने बाद मिले। बहुत मुश्किल होता है निर्देशक का नंबर निकालना या उसके साथ मीटिंग सेटअप करना। ये उन लोगों के लिए बहुत ही मुश्किल रहा है जो इंडस्ट्री से नहीं है। मुझे किसी को नेपोकिड कहना पसंद नहीं है। हालांकि सच ये है कि उन्हें बनी बनाई रोड मिलती है और हमें नहीं'।
'प्यार का पंचनामा' फेम अभिनेत्री ने कहा, 'मैं उन लोगों की बहुत इज्जत करती हूं जिन्होंने मेरे साथ काम किया है। मेरे लिए वे लोग परिवार की तरह हैं। भले ही मुझे कम या ज्यादा फिल्में मिली हूं लेकिन जो भी काम किया है उससे बहुत खुश हूं'।
ये भी पढ़ें- आसिम अपने गुस्से की वजह से शोज से हुए बाहर, रोहित से भी लिया था पंगा
नुसरत की हॉरर फिल्म 'छोरी 2' अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो गई है। इस फिल्म में नुसरत के साथ सोहा अली खान और गशमीर महाजानी लीड रोल में हैं। 2021 में 'छोरी' अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई थी। 2025 में इस फिल्म का सीक्वल आया है।