सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी से एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने ड्रग्स सिंडिकेट मामले में लगभग 8 घंटे तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि इस मामले में दाऊद इब्राहिम का गैंग भी शामिल है। यह पूरा मामला हाल ही में UAE से भारत लाए गए ड्रग तस्कर मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख की गिरफ्तारी से जुड़ा है। उसने पुलिस को बताया था कि मुंबई और दुबई में कई लग्जरी रेव पार्टियों का आयोजन किया गया था।

 

करीब 252 करोड़ रुपये के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामले में जांच में लगातार तेजी होती जा रही है। मोहम्मद सलीम ने बताया था कि लग्जरी रेव पार्टियों में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे, फिल्मी हस्तियां और कुछ नेता भी शामिल हुए थे।

 

यह भी पढे़ं- चेतेश्वर पुजारा के साले ने क्यों की सुसाइड? पूर्व मंगेतर ने लगाया था रेप का आरोप

 

करीब 8 घंटे तक पूछताछ

ANC ने ओरी को ड्रग्स मामले में दो बार समन जारी किया था। पहला समन 20 नवंबर को जारी किया गया था लेकिन उन्होंने बताया कि वह 25 नवंबर तक उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। इसके बाद एजेंसी ने 21 नवंबर को दूसरा समन जारी किया जिसमें उन्हें 26 नवंबर को घाटकोपर यूनिट में पहुंचने का आदेश दिया था। 

 

ओरी से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई। वह दोपहर करीब 1:40 बजे ANC के घाटकोपर यूनिट पहुंचे और रात करीब 9:30 के बाद उन्हें वहां से निकलते देखा गया। इस पूरे मामले में उनका बयान दर्ज किया गया। 

 

यह भी पढे़ं-  ओरी का ड्रग्स सिंडिकेट में आया नाम, अब होगी पूछताछ, कैसे फंस गए?

252 करोड़ रुपये की ड्रग जब्ती

पुलिस ने बताया कि 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्ती मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख से हुई पूछताछ के दौरान ओरी का नाम सामने आया था। पुलिस के अनुसार, सुहैल ने दावा किया था कि कुछ फिल्मी, फैशन हस्तियां, एक नेता और भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार के लिए वह देश विदेश में रेव पार्टियों का आयोजन करता था। इस मामले में शेख द्वारा लिए गए नामों में ओरी भी शामिल था।

सांगली से मेफेड्रोन की जब्ती

पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक गुप्त मादक पदार्थ के कारखाने से 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त की गई थी। सुहैल को अपनी आलीशान जीवन शैली के कारण 'लैविश' के नाम से भी जाना जाता है। पिछले महीने इस मामले में उसे दुबई से प्रत्यर्पित कर गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह गैंगस्टर सलीम डोला का करीबी सहयोगी माना जाता है जो कथित तौर पर भारत में मेफेड्रोन के उत्पादन और वितरण का कार्य करता था।