अमेजन प्राइम की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 4' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस सीरीज के कलाकारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। प्राइम पर फुलेरा की राजनीति छाई हुई है। शो के हर किरदार का अपना रंग और कलेवर है। सभी किरदारों की खूब चर्चा हो रही है लेकिन एक किरदार है जो हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है वह विकास भैया की पत्नी खुशबू भाभी हैं।

 

खुशबू भाभी की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया। उनका असली नाम तृप्ति साहू है। मेकर्स ने खुशबू के किरदार को 'पंचायत' के तीसरे सीजन में इंट्रोड्यूस करवाया था। उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया था जिस कारण से चौथे सीजन में उन्हें ज्यादा स्क्रिन टाइम मिला है। 

 

यह भी पढ़ें- हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ की फिल्म पर नसीरुद्दीन क्यों घिरे?

रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं तृप्ति

'पंचायत' में तृप्ति बेहद सिंपल लुक में नजर आई थीं लेकिन असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं। 'पंचायत' के अलावा वह कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। 'गुलमोहर' में वह काम कर चुकी हैं। इस सीरीज में शर्मिला टैगोर भी नजर आई थीं। 

 

 

वह पंकज त्रिपाठी के साथ 'क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच' में काम कर चुकी हैं। सीरीज में उन्होंने मिनी नाम की नर्स का किरदार निभाया था। साल 2023 में वह फिल्म 'तव्वई' में नजर आई थीं। उन्होंने फिल्म 'शर्मा जी की बेटी' में अहम भूमिका निभाई थीं।

 

यह भी पढ़ें-  विधायक बनने के लिए हर हद पार करेगा 'मालिक', ट्रेलर में दिखा इंटेंस लुक

 

IMDB के मुताबिक, तृप्ति दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने 14 साल की उम्र से ऑडिशन देना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। तृप्ति ने कैडबरी, रिलायंस ट्रेंड, क्लीन एंड क्लियर समेत कई कंपनियों के विज्ञापनों में काम किया है। शुरुआत में उन्होंने 'क्राइम पेट्रोल' के कुछ एपिसोड्स में भी काम किया। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति फिल्म 'मंडाला मर्डर्स' में नजर आएंगी। य़ह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में वाणी कपूर, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर मुख्य भूमिका में हैं।