सबके दिलों पर राज करने वाली पंचायत सीरीज का चौथा पार्ट जल्द ही दर्शकों के बीच आएगा। अमेजन प्राइम वीडियो ने 'पंचायत'के फैंस के लिए बड़ा ऐलान किया है। अमेजन ने पंचायत के नए सीजन की रिलीज होने की तारीख का ऐलान कर दिया है। दरअसल, आज पंचायत सीरीज की पहली पार्ट को आए पांच साल पूरे हो गए, जो साल 2020 में आई थी। 

 

अमेजन प्राइम वीडियो के मुताबिक, पंचायत-4 की नई सीरीज 2 जुलाई 2025 के दिन रिलीज होगी। अमेजन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके बताया है कि 'पंचायत-4' 2 जुलाई के लिए ओटीटी पर रिलीज होगा। इसके मेकर्स ने बताया है कि इस नए सीजन में पहले से भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा। 

 

पंचायत-4 की स्टार कास्ट

 

यह भी पढ़ें: फिसड्डी निकली सलमान की 'सिकंदर'! चौथे दिन कमाए बस 9.75 करोड़ रुपये

 

पंचायत के फुलेरा गांव में रहने वाले सभी एक्टर्स इसको लेकर एक्साइटेड हैं। पंचायत-4 में मुख्य भूमिका में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा नजर आएंगे। सीरीज को प्रोड्यूस द वायरल फीवर (TVF) ने किया है। वहीं, चंदन कुमार ने इसकी कहानी लिखी है। दीपक मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने इसका निर्देशन किया है। 

 

गोली किसने चलवाई? चलेगा पता

 

बता दें कि पंचायत-3 के अंत में दिखाया गया था कि फुलेरा के प्रधान के पति (रघुवीर यादव) को गोली लग जाती है और इसका इल्जाम विधायक (पंकज झा) के गुंडो पर लगता है। ऐसे में सचिव जी (जितेंद्र कुमार) और विधायक के लोगों के बीच भयानक लड़ाई होती है। लड़ाई के बाद विधायक स्पष्ट करते हैं कि उन्होंने गोली नहीं चलवाई है। ऐसे में पंचायत-4 में पता चलेगा कि आखिरकार प्रधान जी पर गोली किसने चलवाई थी?