बॉलीवुड इंडस्ट्री में लंबे समय से इनसाइडर और आउटसाइडर को लेकर बहस चली रही है। इस बात पर कई सितारे अपनी राय दे चुके हैं। कुछ सितारों का कहना है कि इंडस्ट्री में आउटसाइडर के लिए अपनी जगह बनाना बेहद मुश्किल है। वहीं, कुछ कलाकारों का कहना है कि अगर आपको काम करना आता है तो इस इंडस्ट्री में कोई मुश्किल नहीं होगी। इंडस्ट्री में आउटसाइडर को पहला ब्रेक मिलना मुश्किल होता है। हाल ही में 'पंचायत' फेम संविका ने आउटसाइडर होने का दुख बताया है। उनके इस पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है।
अमेजन प्राइम की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 4' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया। फैंस इस सीरीज के स्ट्रीम होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के सभी किरदारों को लोगों ने खूब पसंद किया है। 'पंचायत' में मंजू देवी और प्रधान की जी की बेटी रिंकी का किरदार निभाने वाली संविका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया।
ये भी पढ़ें- कभी थे हीरो नंबर वन, फिर कैसे ठप पड़ा करियर, फिल्म मेकर ने किया खुलासा
संविका का छलका दर्द
संविका ने अपने पोस्ट में लिखा,' कभी कभी लगता है कि काश मैं इनसाइडर होती है या फिर किसी पावरफुल बैकग्राउंड से आती। मेरे लिए चीजें थोड़ी आसान हो जाती है और मुझसे अलग तरह का व्यवहार नहीं किया जाता है'।
उन्होंने आगे लिखा, 'जो लड़ाई मैं लड़ रही हूं वह शायद थोड़ी कम लड़नी पड़ती'। आखिर संविका के साथ ऐसा क्या हुआ है कि उन्होंने इस तरह का पोस्ट किया है।
ये भी पढ़ें- X पर क्यों ट्रेंड हो रहा boycottSitaareZameenPar, आमिर को लगा झटका
'पंचायत' से संविका को मिली पहचान
संविका मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। एक्टिंग के लिए उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। संविका ने अपने करियर की शुरुआत में कॉस्टयूम असिस्टेंट के तौर पर काम किया था। 'पंचायत 2' के अलावा वह वेब सीरीज 'लखन लीला भार्गव' और 'हजामत' में नजर आ चुकी हैं। 'पंचायत 4' अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में संविका के साथ जीतेंद्र कुमार, फैसल मलिक, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवर, नीना गुप्ता, प्रकाश झा समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।