‘पंचायत’ इस समय सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक बनी हुई है। हर एक सीजन में पंचायत ने लोगों को एंटरटेन रखने में कोई कसर नहीं छोड़ा। पंचायत सीजन 3 के अंत में शो को एक रोमांचक मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया जिससे नए सीजन को लेकर फैंस के अंदर उत्साह और ज्यादा पैदा हो गया है। इसी को देखते हुए प्राइम वीडियो ने मंगलवार को ऑफिशियली सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पंचायत सीजन 4 की शूटिंग की घोषणा कर दी है।

 

प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं साथ ही कैप्शन में लिखा, 'अरे बुतकुन, 4 कप चाय बोल दिया जाए। पंचायतऑनप्राइम, सीजन 4 की शूटिंग शुरू हो गई है।'

 

फिल्म सेट की तस्वीरें की गई शेयर

'पंचायत' में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सांविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवार हैं। फिल्म मेकर्स ने सेट से कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें जितेंद्र कुमार, चंदन रॉय और फैजल मलिक को फुलेरा गांव में मजे करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि द वायरल फीवर (टीवीएफ) के बैनर तले पंचायत सीजन 4 की शूटिंग की जा रही है।

 

 

इस सीरीज में जितेंद्र कुमार aka प्यारे सचिवजी लीड रोल में हैं। साथ ही रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण रोल किया है। पंचायत सीजन 4 में आपको नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं। साथ ही यह कॉमेडी ड्रामा फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। 

 

कब आएगा चौथा सीजन

पंचायत का पहला सीजन 2020 में आया था। वहीं, दूसरे और तीसरे सीजन ने 2022 और 2024 में दस्तक दी थी। अब फैंस को चौथे सीजन के जल्द से जल्द रिलीज होने का इंतजार है। हालांकि, अब तक मेकर्स ने इसकी कोई जानकारी साझा नहीं की है।