पंचायत वेब सीरीज के सीजन 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। पंचायत सीरीज का सीजन 4 जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस सीरीज की रिलीज डेट पहले 2 जुलाई रखी गई थी लेकिन दर्शकों की बेचैनी को दखते हुए सीरीज की रिलीज डेट को पहले कर दिया गया है। साथ ही इस सीरीज के चौथे सीजन का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। पंचायत के इस सीजन में फुलेरा में पंचायत चुनाव होने वाला है और हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि इस चुनाव में किसकी जीत होगी।
इस सीरीज में नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार जैसे चर्चित चेहरे हैं। ट्रेलर में चुनावों के कारण ग्रामीण इलाकों में होने वाली अराजकता और पैंतरेबाजी को दिखाया गया है। अब तक पंचायत सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं। तीसरे सीजन की कहानी बड़े ही रोमांचक मोड़ पर खत्म हुई थी जिसके कारण दर्शकों को इस सीरीज का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। दर्शकों का यह इंतजार 24 जून को खत्म हो जाएगा क्योंकि यह सीरीज अब 2 जुलाई के बजाय 24 जून को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- अक्षय की 'हाउसफुल 5' ने पार किया 100 Cr का आंकड़ा, पीछे रह गई ठग लाइफ
पंचायत 4 का ट्रेलर हुआ रिलीज
बुधवार को पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर प्राइम वीडियो के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर जारी किया गया। इसके कैप्शन में लिखा, 'शुरू हो चुका है चुनाव। मंजू देवी या क्रांति देवी कौन जितेगा।' इसके साथ ही पंचायत के सीजन 4 की नई रिलीज डेट भी बताई गई, जिसे 2 जुलाई से बदलकर अब 24 जून कर दिया गया है। पंचायत सीजन 4 में फुलेरा में चुनाव होंगे और इन चुनावों में क्रांति देवी और मंजू देवी के बीच मुकाबला होगा। इस सीजन में दोनों पक्षों का चुनाव प्रचार दिखाया गया है। सचिव जी से लेकर रिंकी तक सभी चुनाव प्रचार में जुटे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान सचिव जी की तो पिटाई भी हो जाती है।
सचिव जी की लव स्टोरी पर नजर
पंचायत सीरीज के इस सीजन में फुलेरा पंचायत चुनाव के अलावा दर्शक सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी देखने के लिए उत्सुक हैं। ट्रेलर में रिंकी और सचिव जी को अकेले में बात करते भी दिखाया गया है। क्या इस सीजन में इन दोनों की शादी हो पाएगी? इस सीजन के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि दोनों की शादी करवा दो। पिछले सीजन भी रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी लोगों को काफी पसंद आई थी। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने लिखा, 'सचिव जी और रिंकी की केमिस्ट्री बहुत अच्छी लगी। दोनों बहुत प्यारे हैं।' एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'लगे हाथ रिंकी और सचिव जी की शादी भी करवा दो।'
ये भी पढ़ें- विवेक अग्निहोत्री ने बदला 'द दिल्ली फाइल्स' का नाम, क्यों झूमे फैंस?
क्या बोली पंचायत की टीम?
पंचायत सीजन 4 के बारे में बात करते हुए इसके लेखक और निर्माता चंदन कुमार ने कहा कि इस सीरीज को लिखना उनके लिए सीखने और भावनाओं से जुड़ने का अनुभव रहा है। उन्होंने बताया, 'हर सीजन पिछले सीजन से आगे बढ़ते हुए नई कहानी और नए किरदारों को जोड़ता है, जिससे सीरीज ताजा और दिलचस्प बनी रहती है। हमने कोशिश की है कि कहानी फुलेरा गांव की भावनाओं और माहौल से जुड़ी रहे।' उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत सीजन 4 में कहानी पर और ज्यादा गहराई से काम किया गया है। साथ ही इसके किरदारों के रिश्तों में भी नया रंग आया है।
पंचायत की असली प्रधान मंजू देवी का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता ने कहा कि उनका सफर बहुत दिलचस्प रहा है। मंजू ने बताया कि उनका किरदार पहले एक झिझकने वाली महिला प्रधान का था लेकिन इस सीजन में वह पूरे आत्मविश्वास के साथ गांव वालों के सामने खुलकर बोलने वाली नेता बन चुकी हैं। उन्होंने कहा, 'सीजन 4 में कई चौंकाने वाले मोड़ आए हैं जो कहानी को और भी मजेदार बनाते हैं। ट्रेलर बस एक झलक है, असली मजा तो आगे है।' पंचायत के सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार ने कहा कि नया सीजन फुलेरा गांव की एक और नई कहानी लेकर आया है जिसमें हंसी, अपनापन और हलचल सब कुछ है।