भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की निजी जिंदगी चर्चा में है। अभिनेता का उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच में विवाद चल रहा है। हाल ही में ज्योति सिंह ने अपना वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वह जनता के कहने पर पवन सिंह से मिलने उनके घर गई थी लेकिन वहां उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस बुला रखी है। ज्योति का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अब पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति के आरोपों का जवाब दिया है।

 

पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान हैक्या मैं आप सबके जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा जिसकी बदौलत में यहां तक पहुंचा हूं।'

 

यह भी पढ़ें- 'यहां लोग नहीं देते हैं साथ', रजत बेदी ने बताया इंडस्ट्री का सच

पवन सिंह ने पत्नी के आरोपों का जवाब दिया

पवन सिंह ने कहा, 'ज्योति सिंह जी क्या यह सच नहीं है कि कल आप मेरे सोसाइटी में आई थीं तो मैंने ससम्मान आपको घर पर बुलाया और करीब डेढ़ घंटे तक हमारी बात हुई थीआपके द्वारा बस एक ही रट कि मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी जो मेरे बस में नहीं हैसमाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाया जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनके उपस्थिति में होकहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी के द्वारा कोई अनहोनीहो।'

 

यह भी पढ़ें- मालती चाहर ने खोली तान्या मित्तल की हवाबाजी की पोल, वीडियो वायरल

ज्योति ने पवन सिंह पर लगाए थे गंभीर आरोप

ज्योति सिंह ने अपने वीडियो में बताया था कि पवन सिंह ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए घर पर पुलिस बुला रखी है और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा हैपवन सिंह का असली चेहरा कुछ और हैउन्होंने लोगों से कहा कि उन्हें जीते जी न्याय मिलना चाहिएअगर वह मर गई तो बेटी के नाम पर कैंडल लेकरनिकलें। ज्योति ने इससे पहले भी पवन सिंह को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थेवहीं, पवन सिंह ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में बताया था कि उनका उनकी पत्नी के साथ तलाक होने वाला हैकोर्ट में अभी केस चल रहा है