भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के बीच रिश्ते तल्ख दौर में पहुंच गए हैं। पवन सिंह पर उनकी पत्नी ने रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक भावुक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने आत्मदाह करने की बात कही है। उन्होंने लिखा कि अब आत्मदाह के अलावा कुछ भी नहीं सूझ रहा है। पवन सिंह और ज्योति सिंह तलाक के लिए अदालत तक जा चुके हैं। साल 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दोनों के बीच पैचअप की खबरें सामने आईं थीं लेकिन रिश्ते फिर तल्ख हो गए।

पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था। पवन सिंह ने टिकट लेने से इनकार कर दिया था। उन्होंने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने खूब प्रचार किया था। उनके प्रशंसकों ने कहा था कि एक बार फिर ज्योति और पवन सिंह एक हो गए हैं। अब एक होने की अटकलों के बीच उनकी पत्नी की भावुक चिट्ठी सोशल मीडिया पर छा गई है।

यह भी पढ़ें: पवन सिंह ने ठग लिए डेढ़ करोड़ रुपये? समझिए FIR दर्ज होने की कहानी

 

ज्योति पवन सिंह:-
दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है, जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही है। मेरे मां-बाप के इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा है। जब मैं आपके लायक नही हूं या नहीं थी तो आप ने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाई थी, आप मुझे वैसे ही छोड़ देते।

'ज्योति सिंह से नहीं मिल रहे हैं पवन सिंह'

ज्योति सिंह ने लिखा, 'मैं आज कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश कर रही हूं। आपने या आपके साथ रहने वाले लोगों ने मेरे कॉल और मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नही समझा। मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई। छठ के समय आप जब डिहरी में आए थे, मैंने तब भी मिलने की कोशिश की लेकिन आपने मिलने से मना कर दिया। आप के लोगों ने कहा कि बॉस बोल रहे हैं लखनऊ में मिलेंगे।'

'ज्योति सिंह के पिता से भी नहीं मिल रहे पवन सिंह'

ज्योति सिंह ने लिखा, 'दो महीने पहले मेरे पापा भी आप से मिलने गए लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आप ने नहीं दिया। दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है, जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही है।
मेरे मां-बाप के इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा है। जब मैं आपके लायक नहीं हूं, या नहीं थी तो आप ने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाया था, आप मुझे वहीं छोड़ देते।'

'मुझे आत्मदाह के अलावा कुछ नहीं सूझ रहा'

ज्योति सिंह ने लिखा, 'मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लिया था। आपने आज जीवन के उस मोड़ पर छोड़ दिया है, जब मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा है। मैं ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पर ही उठेंगे। मेरे मां-बाप पर सवाल खड़े किए जाएंगे।'

'मैंने अपने धर्म का पालन किया, अब आप करें'

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने लिखा, 'मैंने तो अपने पतिव्रत पत्नी को कदम से कदम मिलाकर निभाया है। अब आपकी बारी है कि आप धर्म निभाएं। मैं आप से एक विनती करती हूं कि अगर आप मुझे अपने लायक नहीं समझते या अपनी पत्नी नहीं समझते तो थोड़ा इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़ा हो जाते तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी।'

'मेरा परिवार ही मुझे नहीं समझ रहा है'

ज्योति सिंह ने लिखा, 'अभी तक आप ने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियों के बाद भी माफ किया है। मैं तो आपका परिवार हूं। मुझे बहुत बुरा लगता है जब आप वैसे लोगों को गले लगाते हैं, जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते हैं। मैं अपना परेशानी बताऊं तो किसको, जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नहीं समझ रहा है।'

'कभी तो मेरा दर्द समझिए'

ज्योति सिंह ने लिखा, 'मैं आप से अंतिम बार विनती कर रही हूं क्योंकि सात साल से मैं संघर्ष कर रही हूं। अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रहा है। एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए। मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए। कभी तो मेरा दर्द समझिए।'

 

यह भी पढ़ें-  जेसिका हाइंस से था आमिर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, कौन हैं वह?

ज्योति सिंह और पवन सिंह के रिश्ते बिगड़े क्यों?

पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी 2018 में हुई थी। कुछ साल बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई। 2022 में पवन सिंह ने आरा कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की। ज्योति सिंह ने उन पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए। 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों के बीच सुलह की खबरें आईं, लेकिन बाद में ज्योति ने फिर से अनदेखी और उपेक्षा का आरोप लगाया। 

ज्योति सिंह कौन हैं?

ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं। पवन सिंह की पहली पत्नी ने खुदकुशी कर ली थी। ज्योति सिंह ज्यादातर सुर्खियों में अपनी और पवन की निजी जिंदगी को लेकर रही हैं। वह गैर फिल्मी बैकग्राउंड से हैं। वह काराकाट विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में खासा सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों प्रशंसक हैं। लोग उन्हें पसंद करते हैं। 

यह भी पढ़ें- तलाक पर बोलीं धनश्री, शुगर डैडी वाली टीशर्ट पर युजवेंद्र को दिया जवाब

पवन सिंह कौन हैं?

पवन सिंह एक प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेता, गायक और निर्माता हैं। उन्हें भोजपुरी का पावर स्टार कहा जाता है। वह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टरा हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में और गाने दिए हैं। वह बीजेपी नेता भी रह चुके हैं। 2024 में टिकट बंटवारे में अनबन की वजह से उन्होंने बीजेपी से दूरी बना ली और काराकाट विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा।