बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 90 के दशक में प्रीति इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक रह चुकी हैं। उन्होंने शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। एक्ट्रेस लंबे समय बाद फिर से इंडस्ट्री में सनी देओल के साथ फिल्म 'लाहौर 1947' से वापसी कर रही हैं। एक्ट्रेस के कमबैक का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रहीं। क्या आप जानते हैं प्रीति ने अपने पिता की मौत को लेकर कही थी ऐसी बात जो बाद में सच हो गई थी।

 

सीमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में प्रीति ने बताया था कि वो बहुत ही शरारती बच्ची थीं। वो आर्मी बैक ग्राउंड से आती हैं। उनके पिता दुर्गानंद जिंटा इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे। एक्ट्रेस के पिता की मौत कार एक्सीडेंट में हुई थी जब वो महज 13 साल की थीं। 

 

पिता की मौत को लेकर कही थी ये बात

 

प्रीति ने बताया था कि वो स्कूल में आर्मी ऑफिसर के मरने की खबर के बारे में अखबार में पढ़ती थीं। उस समय उन्होंने अपनी दोस्त से कहा था कि मैं अपने पिता की मौत की खबर भी न्यूजपेपर में पढ़ूंगी। उन्होंने जैसा कहा था हुआ भी वैसा ही। 

 

प्रीति ने कहा था, 'उन्हें स्कूल की नन ने बताया था कि आपके पेरेंट्स का एक्सीडेंट हो गया और वो हमें अस्पताल ले गए। वहां मैं अपनी मां से मिली जिन्हें बहुत चोट आई थीं। मेरी मां के शरीर का कोई ऐसा हिस्सा नहीं था जो चोटिल नहीं था। मुझे कहा गया कि पापा आपसे बाद में मिलेंगे। इस घटना के एक-दो दिन बाद मैंने अपने पिता के मौत की खबर न्यूजपेपर में पढ़ी। मुझे मेरे पिता की मौत के बार में नहीं बताया गया था। मैंने उनकी डेड बॉडी तक नहीं देखी।

 

पिता की मौत के बाद संभाला घर

 

 कल हो ना हो एक्ट्रेस ने कहा, 'उनकी मौत के बाद मैं बहुत मैच्योर हो गई। मेरी मम्मी करीब एक साल तक कंप्लीट बेड रेस्ट पर थी। उस समय मैंने अपने दोनों भाइयों को संभाला। वो मेरे लिए बहुत ही मुश्किल समय था। मैं अपने पिता की मौत के बाद रोई नहीं। मैं उस फीलिंग को एक्सप्रेस ही नहीं कर पाई। उनकी मौत के छह महीने बाद एक दिन मैं बहुत रोने लगी और उस दिन मैंने अपने उस दुख को बाहर निकाला।